Rajasthan News: उपखंड क्षेत्र की रेलमगरा से कांकरोली रोड पर आवासीय प्लांनिंग के पास एक कार से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर एक पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने बताया कि तीनों बदमाश उदयपुर की देवा गाडरी की गैंग के सदस्य होकर मुरली जाट की गैंग से पुरानी रंजिश के चलते विवाद होने की स्थित में जानलेवा हमला करने की नियत से हथियार लेकर घूम रहे थे.

थानाधिकारी भरत योगी ने मीडिया को बताया कि चराणा निवासी अंबालाल 25 पुत्र नाथूराम जाट, माऊ रेलमगरा हाल चंगेड़ी फतहनगर निवासी रतनलाल 26 पुत्र शंकरलाल गाडरी व चराणा निवासी राजमल उर्फ राजू 29 पुत्र गंगाराम सुखवाल को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए.

तीनों बदमाश देवा गाडरी निवासी जैवाणा थाना फतहनगर की गैंग के सदस्य होना स्वीकार किया और मुरली जाट की गैंग से पुरानी रंजिश के चलते कभी भी विवाद होने व हमला कर गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीद कर लाए थे. तीनों सदस्य हथियार कब्जे में रख अवैधानिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

सूचना पर रेलमगरा कांकरोली रोड की आवासीय प्लानिंग के पास पुलिस पहुंची और गाड़ी को रोकते ही पुलिस वर्दी देख बदमाश कार लेकर भागने लगे. इस पर तुरंत पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. जिनसे पूछताछ जारी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें