जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. शिकार के लिए आबादी क्षेत्र में घुसे तेंदुए का सामना मंदिर परिसर में मौजूद पालतू पिटबुल कुत्ते से हो गया. दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ, लेकिन पिटबुल की बहादुरी ने तेंदुए को उल्टे पांव जंगल की ओर भागने पर मजबूर कर दिया. 

कैमरे में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम 

यह घटना जयसिंहपुरा खोर के मानबाग स्थित भेरूजी मंदिर परिसर की है. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस भिड़ंत ने हर किसी को चौंका दिया है. शुक्रवार सुबह करीब 4:15 बजे एक तेंदुआ मंदिर परिसर में घुस आया. परिसर में रहने वाले पुजारी के परिवार ने सुरक्षा के लिए एक पिटबुल रखा हुआ था. 

तेंदुए ने किया हमला, पिटबुल ने दिया जवाब 

तेंदुए ने आते ही सबसे पहले पिटबुल पर झपट्टा मारा, लेकिन बहादुर कुत्ते ने तुरंत जवाबी हमला किया. दोनों के बीच लंबे समय तक संघर्ष चलता रहा. आखिरकार पिटबुल ने तेंदुए को जमीन पर पटक दिया. तेंदुआ इस अप्रत्याशित जवाब से इतना घबरा गया कि महज 10 सेकंड में जान बचाकर वापस जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ. 

कुत्ते ने दिखाई अदम्य साहस 

संघर्ष के दौरान पिटबुल घायल जरूर हुआ, लेकिन उसने हार नहीं मानी. मंदिर परिसर में रहने वाले योगेश पुरी ने बताया कि तेंदुए अक्सर जंगल से आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. 

डरे हुए हैं स्थानीय लोग 

इस घटना के बाद मंदिर परिसर के आसपास रहने वाले लोग डरे हुए हैं. पुरी ने बताया कि तेंदुए की मूवमेंट को देखते हुए ही पिटबुल को खरीदा गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तेंदुए की पुष्टि हुई, जिसने इलाके में दहशत पैदा कर दी है. 

देखें लाइव वीडियो: