Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी। दोपहर एक बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर पीएम मोदी ने उदयपुर-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के सांसद और राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।

आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रवाना की गई 9 वंदे भारत ट्रेनों में उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-चेन्नई, हैदराबाद- बैंगलुरु, विजयवाड़ा- चैन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड़- तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-पूरी, रांची- हावड़ा और जामनगर- अहमदाबाद ट्रेन शामिल हैं. ये 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के 11 राज्यों से होकर गुजरेंगी।

आपको बता दें कि राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन का रूट जयपुर से उदयपुर होगा। वंदे भारत ट्रेन आने से अब जयपुर और उदयपुर के बीच 390 किलोमीटर की दूरी महज़ साढ़े चार घंटे में पूरी हो जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें