Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में जल संसाधन के बड़े प्रोजेक्ट पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और पीएम मोदी तथा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल का आभार व्यक्त किया।
भूजल पुनर्भरण के लिए बड़ा कदम
सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान में भूजल पुनर्भरण के लिए 45000 गांवों में करीब 650 करोड़ रुपये की लागत से रिचार्ज प्लान की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की प्रेरणा से यह योजना प्रवासी भाइयों द्वारा मातृभूमि को समर्पित है।

21 जिलों को मिलेगा लाभ
सीएम शर्मा ने कहा कि PKC परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों के 3.25 करोड़ लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही 2.5 लाख हेक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी और 1.5 लाख हेक्टेयर में अतिरिक्त जल की आपूर्ति होगी। इस परियोजना से उद्योगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।
20 साल पुराना जल विवाद सुलझा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 20 साल पुराना जल विवाद सुलझ गया है। यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, लेकिन पीएम मोदी के प्रयासों से समाधान संभव हो पाया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने 70 हजार करोड़ की इस योजना का 90% खर्च केंद्र सरकार से स्वीकृत कर दिया है। दोनों राज्यों को केवल 10 प्रतिशत राशि वहन करनी है। यह सहायता न मिलती तो इतनी बड़ी परियोजना को पूरा कर पाना असंभव था।
राजस्थान की पानी की समस्या का समाधान
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी के जल संरक्षण प्रयासों के कारण राजस्थान को पानी की समस्या से मुक्ति मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक 15 करोड़ घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाया गया है, जिससे महिलाओं को राहत मिली है। उन्होंने पीएम मोदी को “आज के भगीरथ” की उपाधि दी।
पीएम मोदी का भव्य स्वागत
कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, और अन्य कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंटकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी दादिया अस्थाई हेलीपैड से ओपन जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।
पढ़ें ये खबरें
- भारत-पाक तनाव के बीच एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा, यात्रियों को 2 से 3 घंटे पहले चेक-इन करने की सलाह, एयरलाइंस ने भी दी ये बड़ी छूट
- 23 साल पुराना मामलाः मंत्री विजयवर्गीय और सांसद लालवानी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत
- India Pakistan War : भारत नेपाल से सटी सीमाई क्षेत्रों में सुरक्षा के हालात पर CM नीतीश अधिकारियों से करेंगे चर्चा
- “BJP रोजगार कारोबार के विरूद्ध’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- युवाओं को नौकरी देने में इनको परेशानी होती हैं
- Rajasthan News: भारत-पाक तनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हाईलेवल बैठक, जनता से अफवाहों से बचने की अपील