Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी दिए जाने के मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने डीग जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पहाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से आईबी की टीम ने युवकों से पूछताछ की. आईबी की टीम के जाने के बाद पहाड़ी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों के पास से फर्जी सिम बरामद की है. दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को अपने झांसे में फंसाते थे.

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी का एक मामला सामने आया था. जिसके चलते गृह विभाग सहित सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और धमकी देने वाले आरोपी की जांच में जुट गईं.

जिस आरोपी के द्वारा धमकी दी गई थी उसने डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के गांव दहाना में किसी से बातचीत की थी. जिसके कारण ही आईबी की टीम डीग के मेवात क्षेत्र पहुंची.

ये खबरें भी पढ़ें