Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 सितंबर) बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टोंक-सवाई माधोपुर की सीमा पर बने महत्वाकांक्षी ईसरदा बांध परियोजना का लोकार्पण करेंगे। बनास नदी पर बने इस बांध की लागत 1876 करोड़ रुपये है और इसमें 253 आरएल मीटर तक जल संग्रहण क्षमता होगी।

क्या है खास

ईसरदा बांध संभवतः राजस्थान का पहला ऐसा बांध है, जो दो जिलों की सीमा पर बना है। 28 गेटों में से 14 गेट टोंक और 14 गेट सवाई माधोपुर जिले में हैं। इसकी क्षमता 10.77 टीएमसी है और इस मानसून में पहली बार 1.186 टीएमसी पानी का संग्रहण किया गया। यह दौसा और सवाई माधोपुर के 7 शहरों और 1256 गांवों की प्यास बुझाएगा। बीसलपुर बांध (38.800 टीएमसी) के बाद यह टोंक का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।

पीएम मोदी की अन्य सौगातें

  • 265 करोड़ रुपये की लागत से बने बीसलपुर बांध इंटेक पम्प हाउस का लोकार्पण
  • 144 करोड़ रुपये की लागत से बने बीसलपुर-टोडारायसिंह पुल का शुभारंभ
  • टोंक जिले के 357 युवाओं को वर्चुअल नियुक्ति पत्र वितरण

जयपुर के लिए उम्मीद

ईसरदा बांध भविष्य में जयपुर के रामगढ़ बांध के लिए भी वरदान साबित होगा। ERCP के दूसरे चरण में यहां से पाइपलाइन के जरिए लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से पानी पहुंचाने की योजना है। 2013 में 530 करोड़ की स्वीकृति से शुरू हुई यह परियोजना कई बार समय सीमा बढ़ने के बाद अब 1876 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है। पिछले एक साल में तेजी से काम कर इसे अंतिम रूप दिया गया।

पढ़ें ये खबरें