Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने कमर कस ली है। 31 मई को अजमेर कायड़ विश्राम स्थली में प्रस्तावित सभा के लिए भाजपा दिन रात एक कर रही है। वहीं मौसम विभाग ने 31 मई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

ऐसे में भाजपा ने सभा स्थल में वाटर प्रुफ डोम लगाने की तैयारी कर रही है। मोदी की जनसभा में लोगों को बुलाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा के नेता चाय की चौपाल पर आमजन से सभा को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।

अजमेर जिला शहर और ग्रामीण से एक लाख से ज्यादा लोग सभा में शामिल होंगे। बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा टेंट और डोम यहां बनने की तैयारी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए विभिन्न जिलों की पुलिस को यहां तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों व जाब्ते को ठहराने के लिए 53 सेंटर चिन्हित किए है।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि केंद्र सरकार से प्रदेश व अजमेर को कई बड़ी सौगाते मिली है, जिसमें सड़क ,रेल्वे, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य का कार्य सहित अन्य जनकल्याण योजनाएं शामिल हैं।

बता दें कि इस सभा में अजमेर व उसके आस-पास के 8 लोकसभा क्षेत्रों व 45 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को शामिल किए जाने की योजना है। सभा का पांडाल 4 लाख 26 हजार स्क्वायर फीट में तैयार किया जा रहा है। विभिन्न पांडालों का नाम केंद्र की योजनाओं की गैलरी के नाम पर होगा।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें