Rajasthan News: बांसवाड़ा में माही-परमाणु विद्युत परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंदाज़ कुछ अलग दिखा. उनकी एंट्री से लेकर मंच पर नेताओं के साथ मौजूदगी तक, हर पल सियासी हलकों में सुर्खियों में है. आमतौर पर मोदी ओपन गाड़ी से अकेले या सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ आते हैं, लेकिन इस बार उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा भी थे.

मंच पर वसुंधरा से बातचीत
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मोदी मंच पर अभिवादन करते समय वसुंधरा राजे से करीब आधा मिनट तक बात करते दिखे. भाषण में उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लोकप्रिय सीएम कहा और पहली बार वसुंधरा को सार्वजनिक मंच से बहन कहकर संबोधित किया.
गुटबाजी खत्म करने का संकेत
राजस्थान की राजनीति में इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा की गुटबाज़ी खत्म करने का संदेश माना जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि सरकार भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में योजनाओं को लेकर जनता तक पहुंचे और सभी बड़े नेता इसमें सहयोग करें.
क्या कम हुई खटास?
सियासी हलकों में चर्चा है कि मोदी और वसुंधरा के रिश्तों में जो तल्खी पहले दिखती थी, अब वह कम होती दिख रही है. वसुंधरा भी रिश्ते सुधारने की कोशिश में हैं. यही वजह है कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में उनके खेमे को भी जगह मिल सकती है.
पढ़ें ये खबरें
- Uttarakhand News: CM धामी ने की शारदा कॉरिडोर विकास परियोजना की समीक्षा बैठक
- चक्रवात मोन्था का असर: यात्रियों की मदद के लिए पूर्वी तटीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
- इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ का मामला: महापौर बोले- मुख्यमंत्री से मांग की है मामला फास्ट ट्रैक में चलाया जाए, आगे से ऐसी घटना न हो इसके लिए प्लान तैयार
- खेसारी लाल का NDA पर हमला, कहा- महागठबंधन रोजगार और पलायन रोकने पर केंद्रित, विपक्ष केवल धार्मिक मुद्दों में उलझा
- किडनी फेल होने के कारण नहीं हुआ Satish Shah का निधन, ऑनस्क्रिन बेटे Rajesh Kumar ने किया मौत की वजह का खुलासा …
