Rajasthan News: राजधानी में एक महिला ने तत्कालीन एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय मामले को परिवाद में दर्ज किया।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि एफआईआर दर्ज न करना भारतीय दंड सहिता की धारा 166ए का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में चौमूं थाने में संगठित अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तब तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी रामसिंह शेखावत ने अशोभनीय व्यवहार किया और अनैतिक मांग की। विरोध करने पर पीड़िता के भाई को उसी के दर्ज करवाए मामले में गिरफ्तार कर लिया। महिला की शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट को दबाकर बैठ गई।
बयानों के लिए महिला को ही बुलाया
आरोप है कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और उसे ही बयानों के लिए बुलाकर परेशान करने लगे। आखिरकार पुलिस मामले में एफआइआर क्यों दर्ज नहीं कर रही है। उसके मामले में अभी तक क्या कार्रवाई की इसकी भी जानकारी नहीं दी गई।
पढ़ें ये खबरें
- साहित्य उत्सव के आयोजन के लिए सलाहकार समिति का गठन, जानिए कौन-कौन हैं शामिल…
- IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज: कृषि विभाग से हटाकर GAD पूल में किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर जीएडी केंद्र को भेजेगा बर्खास्तगी का प्रस्ताव
- मौत निगल गई ‘मासूम जिंदगी’: मूंगफली 4 साल की बच्ची के लिए बनी काल, हंसते-खेलते चली गई मासूम की जान
- बड़ी खबर : हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में मानव तस्करी का पर्दाफाश, रायपुर स्टेशन पर ट्रेन से 6 नाबालिग बच्चे बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
- बाइक सवार सेना के जवानों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, जवान गंभीर घायल, कार चालक मौके से फरार



