Rajasthan News: जोधपुर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। शनिवार देर रात सरदारपुरा पुलिस ने सी रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में दबिश दी और तीन संदिग्ध युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया। देर रात तक इनसे पूछताछ की जा रही थी, हालांकि पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

मकान में चल रहा था स्पा सेंटर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारपुरा सी रोड पर पुराने सीएमएचओ के पास एक मकान में स्पा सेंटर चल रहा है, जहां अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और वहां से संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि स्पा सेंटर किसका था और इसे कौन चला रहा था।
सखी सेंटर भेजी गईं दोनों युवतियां
पुलिस की कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की दो युवतियों और एक युवक को पकड़ा गया। सब इंस्पेक्टर रीना विश्नोई के अनुसार, दोनों थाईलैंड की युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया गया है, जबकि युवक को थाने में रखा गया है। इस मामले में फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Breaking News : राजधानी में आकाशीय बिजली की चपेट में आया स्कूली छात्र, मौके पर हुई मौत
- बिहार चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों पर बदले गए थानाध्यक्ष
- गाड़ी में बेहोशी की हालत में मिले आर्मी के मेजर, मिलिट्री अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस और आर्मी
- एनआईआरएफ रैंकिंग में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल…
- Rajasthan : एकतरफा प्यार में युवक ने पहले महिला फिर खुद को मारी गोली, जानिए पूरा मामला