Rajasthan News: जोधपुर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। शनिवार देर रात सरदारपुरा पुलिस ने सी रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में दबिश दी और तीन संदिग्ध युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया। देर रात तक इनसे पूछताछ की जा रही थी, हालांकि पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

मकान में चल रहा था स्पा सेंटर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारपुरा सी रोड पर पुराने सीएमएचओ के पास एक मकान में स्पा सेंटर चल रहा है, जहां अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और वहां से संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि स्पा सेंटर किसका था और इसे कौन चला रहा था।
सखी सेंटर भेजी गईं दोनों युवतियां
पुलिस की कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की दो युवतियों और एक युवक को पकड़ा गया। सब इंस्पेक्टर रीना विश्नोई के अनुसार, दोनों थाईलैंड की युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया गया है, जबकि युवक को थाने में रखा गया है। इस मामले में फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत

