Rajasthan News: जोधपुर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। शनिवार देर रात सरदारपुरा पुलिस ने सी रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में दबिश दी और तीन संदिग्ध युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया। देर रात तक इनसे पूछताछ की जा रही थी, हालांकि पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

मकान में चल रहा था स्पा सेंटर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारपुरा सी रोड पर पुराने सीएमएचओ के पास एक मकान में स्पा सेंटर चल रहा है, जहां अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और वहां से संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि स्पा सेंटर किसका था और इसे कौन चला रहा था।
सखी सेंटर भेजी गईं दोनों युवतियां
पुलिस की कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की दो युवतियों और एक युवक को पकड़ा गया। सब इंस्पेक्टर रीना विश्नोई के अनुसार, दोनों थाईलैंड की युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया गया है, जबकि युवक को थाने में रखा गया है। इस मामले में फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- प्रेग्नेंसी में गोलगप्पे खाना सही है या नहीं? आपके मन में भी है ये सवाल तो जवाब जानें यहां…
- Narasimha Jayanti 2025: केवल साल में एक दिन होते हैं भगवान विष्णु के उग्र रूप के दर्शन, बाकी समय चंदन के लेप से ढकी रहती है मूर्ति…
- Rajasthan News: अजमेर में प्रशासन सख्त, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और नसीराबाद में डीजे-पटाखों पर प्रतिबंध
- ‘शांति सर्वोपरि है…’ भारत-पाक में सीजफायर को लेकर बनी सहमति, अखिलेश ने कही ये बात
- LIVE: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब रक्षा मंत्रालय का प्रेस कांफ्रेस