Rajasthan News: जोधपुर में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। शनिवार देर रात सरदारपुरा पुलिस ने सी रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर में दबिश दी और तीन संदिग्ध युवकों और युवतियों को गिरफ्तार किया। देर रात तक इनसे पूछताछ की जा रही थी, हालांकि पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

मकान में चल रहा था स्पा सेंटर
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरदारपुरा सी रोड पर पुराने सीएमएचओ के पास एक मकान में स्पा सेंटर चल रहा है, जहां अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और वहां से संदिग्ध युवक और युवतियों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि स्पा सेंटर किसका था और इसे कौन चला रहा था।
सखी सेंटर भेजी गईं दोनों युवतियां
पुलिस की कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की दो युवतियों और एक युवक को पकड़ा गया। सब इंस्पेक्टर रीना विश्नोई के अनुसार, दोनों थाईलैंड की युवतियों को सखी सेंटर भेज दिया गया है, जबकि युवक को थाने में रखा गया है। इस मामले में फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सांसद संतोष पांडे ने पूर्व सीएम बघेल पर कसा तंज, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया के नाम पर प्रदेश को ठगने का किया काम
- नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
- प्रदेश में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: खनिज संपदा की लूट और जंगल बचाने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कल, पीसीसी चीफ बैज ने आम जनता से की यह अपील
- मसाज के नाम पर ब्लैकमेल: पहले शख्स के उतारे कपड़े फिर वीडियो बनाकर 1 लाख ऐंठे, 3 लोगों ने ऐसे बनाया शिकार
- CMO की बैठक, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- हमारी प्राथमिकता मरीज की जान है, न कि प्रक्रिया की जटिलता