Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में रुपए की लेन-देन और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा पूरे जिलों में नाकाबंदी और चैकिंग अभियान जारी है। इस दौरान मादक पदार्थ, सोना-चांदी, नकदी व अन्य अवैध सामग्री की धरपकड़ की जा रही है।
इसी के तहत निर्वाचन विभाग ने पिछले 24 दिनों में प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब 463 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार निर्वाचन विभाग ने 2018 के आचार संहिता 65 दिनों के मुकाबले 24 दिनों में ही 670 फीसदी सीजर बढ़ा है। निर्वाचन विभाग ने 9 अक्टूबर से अब तक 463 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई हैं। इस दौरान सर्वाधिक 74.82 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जयपुर जिले में जब्त की गई। वहीं अलवर में 27.34 करोड़, जोधपुर में 20़ 37 करोड़, उदयपुर में 19.41 करोड़, नागौर में 19.23 करोड़, बीकानेर में 18.69 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 17.39 करोड़, बूंदी में 17.14 करोड़, कोटा में 16.12 करोड़, भीलवाड़ा में 16.04 करोड़, बांसवाड़ा में 14.78 करोड़, बाड़मेर में 14.38 करोड़, सीकर में 13.28 करोड़, गंगानगर में 13.28, पाली में 12.73 करोड़, हनुमानगढ़ में 12.22 करोड़, टोंक में 12.15 करोड़ एवं सिरोही में 11.62 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की गई। वहीं सी विजिल एप पर अब तक 10 हजार 153 शिकायतें मिली हैं जिनमें 10 हजार 145 का मामलों में निदान कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा