Rajasthan News: राजस्थान में जातिगत भेदभाव का दंश अब भी समाप्त नहीं हो पाया है. इसका हालिया उदाहरण खैरथल-भिवाड़ी क्षेत्र के लाहडोद गांव में देखने को मिला. यहां एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने के लिए दो थानों की पुलिस और सीआईडी की टीम तैनात करनी पड़ी. दूल्हे की निकासी का वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस के जवान बारात के साथ चलते नजर आए. यह घटना इस गांव में पहली बार हुई जब किसी दलित दूल्हे ने घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात निकाली.

आशीष की शादी: परंपरा को तोड़ने का साहस
लाहडोद गांव के 23 वर्षीय आशीष की शादी गुरुवार रात हुई. गांव में इससे पहले किसी भी दलित ने घोड़ी पर बैठने का साहस नहीं किया था. आशीष ने इस परंपरा को तोड़ने का निश्चय किया, लेकिन इसके कारण परिवार को विरोध और हिंसा का डर था. इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी गई.
भारी सुरक्षा में निकली बारात
शिकायत मिलने पर कोटकासिम और किशनगढ़बास थानों के अधिकारी, सीआईडी इंचार्ज प्रीति राठौड़ और भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया. पुलिस की मौजूदगी में आशीष की बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई. घटना के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में बदल गया था.
बहन की शादी का अनुभव और बदलाव की लहर
आशीष ने घोड़ी पर बैठने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कुछ साल पहले उसकी बहन की शादी में दूल्हा दबंगों के डर से पैदल गांव आया था. यह घटना आशीष के लिए प्रेरणा बनी. हालांकि, राजस्थान के कई गांवों में अब बदलाव की हवा बह रही है. बाड़मेर और अजमेर में हाल ही में ऐसे मामले सामने आए, जहां राजपूत समाज ने दलितों की शादियों में सहयोग कर सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किए.
पढ़ें ये खबरें
- ‘मैं देश से माफी मांगता हूं…,’ 2 साल पुराना वीडियो शेयर कर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने साधा महुआ मोइत्रा पर नया निशाना
- 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत: खेलते हुए कीचड़ से भरे गड्ढे में गिरा, बच्चे को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे परिजन
- भूमि खरीद-फरोख्त और आवंटन में गड़बड़ी: दि हिमालयन का एग्रीमेंट निरस्त, 3 रिटायर्ड IAS अफसर रडार में
- बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, प्रोजेक्ट मैनेजर से शपथ पत्र में तीन सप्ताह में मांगा जवाब…
- सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट मिलने पर सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला, कहा- ‘विजेंद्र गुप्ता, LG और CBI अधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा’