Rajasthan News: राजस्थान में जातिगत भेदभाव का दंश अब भी समाप्त नहीं हो पाया है. इसका हालिया उदाहरण खैरथल-भिवाड़ी क्षेत्र के लाहडोद गांव में देखने को मिला. यहां एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने के लिए दो थानों की पुलिस और सीआईडी की टीम तैनात करनी पड़ी. दूल्हे की निकासी का वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस के जवान बारात के साथ चलते नजर आए. यह घटना इस गांव में पहली बार हुई जब किसी दलित दूल्हे ने घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात निकाली.
आशीष की शादी: परंपरा को तोड़ने का साहस
लाहडोद गांव के 23 वर्षीय आशीष की शादी गुरुवार रात हुई. गांव में इससे पहले किसी भी दलित ने घोड़ी पर बैठने का साहस नहीं किया था. आशीष ने इस परंपरा को तोड़ने का निश्चय किया, लेकिन इसके कारण परिवार को विरोध और हिंसा का डर था. इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी गई.
भारी सुरक्षा में निकली बारात
शिकायत मिलने पर कोटकासिम और किशनगढ़बास थानों के अधिकारी, सीआईडी इंचार्ज प्रीति राठौड़ और भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया. पुलिस की मौजूदगी में आशीष की बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई. घटना के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में बदल गया था.
बहन की शादी का अनुभव और बदलाव की लहर
आशीष ने घोड़ी पर बैठने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कुछ साल पहले उसकी बहन की शादी में दूल्हा दबंगों के डर से पैदल गांव आया था. यह घटना आशीष के लिए प्रेरणा बनी. हालांकि, राजस्थान के कई गांवों में अब बदलाव की हवा बह रही है. बाड़मेर और अजमेर में हाल ही में ऐसे मामले सामने आए, जहां राजपूत समाज ने दलितों की शादियों में सहयोग कर सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किए.
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News: मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, लोहारीडीह हिंसा मामले में जेल में बंद 24 आरोपियों की जल्द हो सकती है रिहाई, छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता पर कार्रवाई: एक साल के लिए किया गया जिला बदर, जानें क्या है पूरा मामला
- धीरेंद्र शास्त्री को कथित धमकी पर VHP की चेतावनी, कहा- ‘चिंगारी लगाने की कोशिश भी की तो आग में जलेंगे हाथ’, हिंदू अखाड़ा ने कहा- सनातन धर्म की यात्रा है, किसी के बाप का जनाजा नहीं
- मेडिकल कराने गए दो शराब तस्कर होमगार्ड को दांत काटकर हुए फरार, एक को फिर से पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी
- UP Sarkari Bharti : उत्तरप्रदेश के हर जिले में खुलेगी यूनिवर्सिटी, सहायक प्रिसिंपल और क्लर्क की होंगी भर्तियां