Rajasthan News: राजस्थान में जातिगत भेदभाव का दंश अब भी समाप्त नहीं हो पाया है. इसका हालिया उदाहरण खैरथल-भिवाड़ी क्षेत्र के लाहडोद गांव में देखने को मिला. यहां एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठाने के लिए दो थानों की पुलिस और सीआईडी की टीम तैनात करनी पड़ी. दूल्हे की निकासी का वीडियो भी सामने आया, जिसमें पुलिस के जवान बारात के साथ चलते नजर आए. यह घटना इस गांव में पहली बार हुई जब किसी दलित दूल्हे ने घोड़ी पर सवार होकर अपनी बारात निकाली.

आशीष की शादी: परंपरा को तोड़ने का साहस
लाहडोद गांव के 23 वर्षीय आशीष की शादी गुरुवार रात हुई. गांव में इससे पहले किसी भी दलित ने घोड़ी पर बैठने का साहस नहीं किया था. आशीष ने इस परंपरा को तोड़ने का निश्चय किया, लेकिन इसके कारण परिवार को विरोध और हिंसा का डर था. इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी गई.
भारी सुरक्षा में निकली बारात
शिकायत मिलने पर कोटकासिम और किशनगढ़बास थानों के अधिकारी, सीआईडी इंचार्ज प्रीति राठौड़ और भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया. पुलिस की मौजूदगी में आशीष की बारात शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई. घटना के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में बदल गया था.
बहन की शादी का अनुभव और बदलाव की लहर
आशीष ने घोड़ी पर बैठने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कुछ साल पहले उसकी बहन की शादी में दूल्हा दबंगों के डर से पैदल गांव आया था. यह घटना आशीष के लिए प्रेरणा बनी. हालांकि, राजस्थान के कई गांवों में अब बदलाव की हवा बह रही है. बाड़मेर और अजमेर में हाल ही में ऐसे मामले सामने आए, जहां राजपूत समाज ने दलितों की शादियों में सहयोग कर सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किए.
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व: अमृतसर से आए प्रख्यात कीर्तनकारों ने संगत को किया मंत्रमुग्ध, गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका, जगह-जगह लंगर का आयोजन
- MP TOP NEWS TODAY: MLA के वेतन-भत्ते में होगा इजाफा! बच्चों को फादर बनाने की ट्रेनिंग, CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने जवारी मंदिर में की पूजा, CM डॉ. मोहन ने निरस्त किया विवादित सर्कुलर, चीफ इंजीनियर को हटाया, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से मतदान की अपील: लोकतंत्र बचाने का जिम्मा आपके हाथ में, पहली बार वोट डालने वालों को खास संदेश
- उत्तराखंड के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए किनको मिलेगा फायदा
- Today’s Top News : वायु सेना की टीम का रोमांचक एयर शो, बिलासपुर रेल हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, घटना की जांच करने पहुंची रेलवे की टीम, मर चुका बेटा निकला जिंदा, कांग्रेस नेता बनाएंगे नई राष्ट्रीय पार्टी, पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
