बाड़मेर। जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को सुरक्षित विधि से नष्ट कर दिया. पुलिस फायरिंग रेंज में न्यायालय के आदेशानुसार आयोजित इस कार्रवाई में 18 क्विंटल 61 किलो 447 ग्राम डोडा पोस्त और 166 ग्राम स्मैक को जलाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 3.12 करोड़ रुपए है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा की अध्यक्षता में गठित ड्रग निस्तारण कमेटी की देखरेख में पूरी हुई. इन मादक पदार्थों को जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 21 प्रकरणों से जब्त किया गया था, जिनमें गुड़ामालानी के तीन, धोरीमन्ना के सात, चौहटन के सात और सदर थाने के चार मामले शामिल हैं.
नशे के खिलाफ सख्त रुख
एसपी मीणा ने बताया कि लंबे समय तक थानों के मालखानों में नशे का माल रखा रहने से सुरक्षा और जगह की समस्या आती है, इसलिए इन्हें समय-समय पर नष्ट किया जाता है. उन्होंने कहा कि नशे के जाल से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, इसलिए पुलिस न केवल तस्करी पर नजर रख रही है बल्कि सामाजिक आयोजनों में होने वाली डोडा-पोस्त और अफीम की पारंपरिक पेशकश पर भी कार्रवाई कर रही है.
नशा मुक्त अभियान
जोधपुर रेंज आईजी के निर्देश पर जिले में नशा उन्मूलन अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पुलिस तस्करों पर शिकंजा कसने के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने पर भी जोर दे रही है. नियमित छापेमारी और निगरानी के जरिए नशे के अवैध कारोबार को रोकने की कवायद जारी है.
युवाओं के सुरक्षित भविष्य का संकल्प
एसपी मीणा ने कहा कि यह अभियान सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य समाज को नशे के खतरे से मुक्त कर युवाओं को सुरक्षित भविष्य देना है. पुलिस की यह सख्ती नशे के कारोबारियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि जिले को नशा मुक्त बनाने के प्रयास और भी तेज होंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H