
Rajasthan News: उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में एक वॉन्टेड हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ही घात लगाकर हमला कर दिया। लाठियों और चाकुओं से किए गए इस हमले में एसएचओ समेत 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
उदयपुर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अजयपाल लांबा के अनुसार हमले में घायल हुए सातों पुलिस कर्मियों का उदयपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सभी की जान खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि मांडवा थाना क्षेत्र के कुकावास क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी के छिपे होने की सूचना मिली थी । यह अपराधी लूट, डकेती इस तरह के प्रकरणों में वॉन्टेड होने के साथ साथ मांडवा में भी पिछले एक महीने पहले हुई वारदात में वॉन्टेड था।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पुलिस की टीम पर पथराव भी किया। पुलिस कर्मियों पर लाठी, चाकुओं से हमले के दौरान गोलीबारी भी की गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं