Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को बहुत जल्द नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल राज्य सरकार को भेज दिया है। इस पैनल में राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के नाम शामिल हैं। अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेना है कि इन तीनों में से किसे प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

समयबद्ध प्रक्रिया में UPSC की सिफारिशें
UPSC ने तय प्रक्रिया के तहत यह पैनल तैयार किया है, जिसमें अधिकारियों की वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और केंद्र व राज्य स्तर पर कार्यानुभव को प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही नए DGP की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
सेवानिवृत्ति की तारीख नजदीक, तेज़ी से हो रहा चयन
गौरतलब है कि वर्तमान कार्यवाहक DGP रवि प्रकाश मेहरडा 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार इस नियुक्ति को समय पर पूरा करने के लिए प्रक्रिया में तेजी ला रही है।
किसे मिलेगी जिम्मेदारी?
पैनल में शामिल तीनों अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अनुभवी और योग्य माने जाते हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा। यदि वरिष्ठता को प्राथमिकता नहीं दी गई, तो किसी अन्य अधिकारी का नाम भी सामने आ सकता है।
प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय
राज्य में नए DGP की नियुक्ति को लेकर पुलिस महकमे से लेकर प्रशासनिक हलकों तक चर्चाओं का माहौल गर्म है। हर कोई जानना चाहता है कि राजस्थान की कानून-व्यवस्था की कमान अब किस सक्षम अधिकारी के हाथों में सौंपी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- चलती मिनी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO
- I Love Mohammed प्रकरण पर बोले जगद्गुरु शंकराचार्य महराज, कहा- अपने ईष्ट से प्रेम करना गलत नहीं, लेकिन उन्माद फैलाना निंदनीय
- MPTM-2025: एमपी ट्रैवल मार्ट में मची धूम, कंपनियां कर सकती हैं 3665 करोड़ से ज्यादा का निवेश, एकता कपूर यहीं बनाएंगी फिल्में, सीएम डॉ. मोहन ने कहा- हर साल इन्हीं तारीखों पर होगा मार्ट का आयोजन
- SK केयर हॉस्पिटल का कारनामा : लिस्ट में कई डॉक्टरों के नाम पर RMO के भरोसे इलाज, मरीजों का आरोप – आयुष्मान कार्ड से किया इलाज, फिर भी वसूले पैसे
- पश्चिम बंगाल में ओडिया छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म : सीएम माझी ने की घटना की निंदा, मुख्यमंत्री ममता से की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग