Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को बहुत जल्द नया पुलिस महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस पद के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल राज्य सरकार को भेज दिया है। इस पैनल में राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल के नाम शामिल हैं। अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेना है कि इन तीनों में से किसे प्रदेश की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

समयबद्ध प्रक्रिया में UPSC की सिफारिशें
UPSC ने तय प्रक्रिया के तहत यह पैनल तैयार किया है, जिसमें अधिकारियों की वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और केंद्र व राज्य स्तर पर कार्यानुभव को प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही नए DGP की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
सेवानिवृत्ति की तारीख नजदीक, तेज़ी से हो रहा चयन
गौरतलब है कि वर्तमान कार्यवाहक DGP रवि प्रकाश मेहरडा 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार इस नियुक्ति को समय पर पूरा करने के लिए प्रक्रिया में तेजी ला रही है।
किसे मिलेगी जिम्मेदारी?
पैनल में शामिल तीनों अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अनुभवी और योग्य माने जाते हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा। यदि वरिष्ठता को प्राथमिकता नहीं दी गई, तो किसी अन्य अधिकारी का नाम भी सामने आ सकता है।
प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय
राज्य में नए DGP की नियुक्ति को लेकर पुलिस महकमे से लेकर प्रशासनिक हलकों तक चर्चाओं का माहौल गर्म है। हर कोई जानना चाहता है कि राजस्थान की कानून-व्यवस्था की कमान अब किस सक्षम अधिकारी के हाथों में सौंपी जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- नया मीटर लगवा रहे हैं या मीटर खराब है? तो जरूर पढ़ें ये खबर, पावर कॉरपोरेशन का नया नियम लागू
- ‘सभी राज्यों से ज़्यादा बिजली हम दे रहे…’, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा Net ZERO Summit में हुए शामिल, कहा- प्रदेश को ग्रीन इकॉनमी की तरफ़ बढ़ाएंगे
- MP स्टेट साइबर पुलिस का ऑपरेशन FAST: 20 जिलों में 94 फर्जी सिम विक्रेताओं पर कार्रवाई, 44 गिरफ्तार
- रायपुर में गैंगवार : दो गुटों में हिंसक झड़प, एक दूसरे पर जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कार से कुचलने का भी प्रयास, वीडियो वायरल…
- लैरी एलिसन कुछ घंटों के लिए बने दुनिया के सबसे अमीर, मस्क ने वापस छीना ताज