Rajasthan News: जयपुर. अब राजस्थान में ट्रैफिक रूल तोड़ना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ने वाला है. वो इसलिए क्योंकि विभाग ने उनके लिए एक आदेश निकाला है, जिसमें ट्रैफिक रूल तोड़ने पर उनके डबल चालान वसूलने और विभागीय कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस के एक प्रवक्‍ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत राज्‍य अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों को सामान्य से दोगुना जुर्माना भरना होगा. सिंह ने मीडिया को बताया कि हेलमेट नहीं लगाने एवं दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी बैठाने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने, लाल बत्ती पार करने, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों से मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित जुर्माने से दोगुना जुर्माना वसूलने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-