Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर एक युवती की एडिटेड फोटो और गलत पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को सशर्त जमानत दी है। कोर्ट ने आदेश दिया कि आरोपी अगले तीन साल तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करेगा।

मामला करौली जिले के हिंडौन का है। आरोप है कि युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती के एडिटेड फोटो और वीडियो डालकर आपत्तिजनक कमेंट किए थे। अलग-अलग आईडी से पोस्ट कर वह युवती को ब्लैकमेल करता था और उसकी शादी में बाधा डालने की भी कोशिश करता था। इस पर 21 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था।
जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद आरोपी को जमानत देते हुए शर्त लगाई कि वह इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट या किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने नाम या किसी और नाम से अकाउंट नहीं बनाएगा। साथ ही पीड़िता और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश भी नहीं करेगा।
आरोपी के वकील गिरीश खंडेलवाल ने कोर्ट को बताया कि युवक 19 साल का है, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और यह मामला मजिस्ट्रेट ट्रायल अपराध की श्रेणी में आता है। इन तर्कों के आधार पर कोर्ट ने उसे राहत दी।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार: जल जीवन मिशन से 32 लाख से अधिक घरों तक पहुंचा नल से जल, डिप्टी सीएम साव बोले- सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य
- ‘सनी लियोनी’ का डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, नियम विरुद्ध आयोजन की अनुमति देने पर कमिश्रर कांवरे ने किया निलंबित…
- वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ : 19 से 26 जनवरी तक होंगे कई कार्यक्रम, ग्राम पंचायत, जनपद, जिला और राज्य स्तर पर होगा आयोजन
- भागलपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले – शादी के बाद लगातार की जा रही थी दहेज की मांग, जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
- जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला: HC में आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, डॉ प्रवीण सोनी ने दवा कंपनी की गलती होने की दी दलील

