Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया पर एक युवती की एडिटेड फोटो और गलत पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को सशर्त जमानत दी है। कोर्ट ने आदेश दिया कि आरोपी अगले तीन साल तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करेगा।

मामला करौली जिले के हिंडौन का है। आरोप है कि युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती के एडिटेड फोटो और वीडियो डालकर आपत्तिजनक कमेंट किए थे। अलग-अलग आईडी से पोस्ट कर वह युवती को ब्लैकमेल करता था और उसकी शादी में बाधा डालने की भी कोशिश करता था। इस पर 21 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था।
जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद आरोपी को जमानत देते हुए शर्त लगाई कि वह इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट या किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने नाम या किसी और नाम से अकाउंट नहीं बनाएगा। साथ ही पीड़िता और उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश भी नहीं करेगा।
आरोपी के वकील गिरीश खंडेलवाल ने कोर्ट को बताया कि युवक 19 साल का है, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और यह मामला मजिस्ट्रेट ट्रायल अपराध की श्रेणी में आता है। इन तर्कों के आधार पर कोर्ट ने उसे राहत दी।
पढ़ें ये खबरें
- धर्मेंद्र प्रधान से शिशिर कुमार की मुलाकात से भाजपा की स्थिति हुई मजबूत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया था मेयर के पुत्र ने नामांकन
- ओडिशा High Court ने ब्रह्मपुर SP को लगाई फटकार, जानिये क्या है मामला
- ओडिशा सरकार ने रखी पहली कंपाउंड सेमीकंडक्टर परियोजना की आधारशिला, मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ को मिलेगा बढ़ावा
- पत्रकार को धमकी देने वाले पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पर मामला दर्ज, खबर लगाने पर नाराज होकर फोन पर दी थी गालियां और धमकी
- पश्चिम बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, अमित मालवीय बोले – ममता राज में हिंदू असुरक्षित
