Rajasthan News: राजधानी जयपुर में एक बार फिर से घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। बुधवार को भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर में घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘सनातनियों से अपील है कि पलायन को रोकें, अपना मकान गैर हिंदुओं को ना बेचें’।
बता दें कि इलाके में करीब एक दर्जन घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में भी शिकायत दी है। भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद के अनुसार पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहन-बेटियों का घरों से बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं है। कुछ युवक इलाके में माहौल खराब करते हैं। खुलेआम नशा बेचा जा रहा है. आरोप है कि बहन-बेटियों को परेशान किया जाता है। स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में पहुंच कर शिकायत की है।
इस मामले में करीब एक सप्ताह से लगातार लोग थाने में जाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगा दिए। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर हटवा दिए। लोगों का कहना है कि परेशान होकर लोग अपने मकान सस्ते दामों में बेचकर पलायन कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी और किशनपोल इलाके में भी हिंदू परिवारों के पलायन के पोस्टर लगने के मामले सामने आ चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- UP By-Election 2024 Voting : कुंदरकी में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का हंगामा, पुलिस पर लगाया वोटरों को लौटाने का आरोप, सीसामऊ और कटेहरी में भी यही हालात
- MP में भीषण सड़क हादसा: 80 फीट गहरी खाई में गिरी मजदूरों से भरी जीप, महिलाएं समेत 19 लोग गंभीर घायल
- Rajasthan News: केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग शुरू; पर्यटकों को लाइन में लगने से मिली राहत
- बिहार सरकार का बड़ा तोहफा, 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को CM नीतीश बांटेंगे नियुक्ति पत्र
- CG News: GRP ने गांजा तस्करों को पकड़ने बनाई ‘एंटी क्राइम टीम’… ये टीम ही बन गई तस्कर… GRP के गांजा तस्करों के पास मिली करोड़ों की प्रापर्टी, 45 बैंक खाते और लग्जरी गाड़ियां