Rajasthan News: राजधानी जयपुर में एक बार फिर से घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। बुधवार को भट्टा बस्ती थाना इलाके के शिवाजी नगर में घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘सनातनियों से अपील है कि पलायन को रोकें, अपना मकान गैर हिंदुओं को ना बेचें’।
बता दें कि इलाके में करीब एक दर्जन घरों के बाहर हिंदू परिवारों के पलायन को रोकने के संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में भी शिकायत दी है। भट्टा बस्ती थाना अधिकारी कैलाश चंद के अनुसार पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत दी गई है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहन-बेटियों का घरों से बाहर निकलना भी सुरक्षित नहीं है। कुछ युवक इलाके में माहौल खराब करते हैं। खुलेआम नशा बेचा जा रहा है. आरोप है कि बहन-बेटियों को परेशान किया जाता है। स्थानीय लोगों ने भट्टा बस्ती थाने में पहुंच कर शिकायत की है।
इस मामले में करीब एक सप्ताह से लगातार लोग थाने में जाकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगा दिए। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर हटवा दिए। लोगों का कहना है कि परेशान होकर लोग अपने मकान सस्ते दामों में बेचकर पलायन कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले जयपुर के ब्रह्मपुरी और किशनपोल इलाके में भी हिंदू परिवारों के पलायन के पोस्टर लगने के मामले सामने आ चुके हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा