Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में आदिवासियों को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें आदिवासियों के DNA टेस्ट की बात थी। इसके बाद से लगातार विपक्षी नेता और अदिवासी नेता उन पर निशाना साध रहे हैं।

ऐसी खबरें हैं कि इस बयान के कारण आदिवासी समाज में उनसे नाराज है। मदन दिलावर के बयान पर आदिवासी नेता और बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। वहीं अब इस मामले में बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता प्रहलाद गुंजल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रहलाद गुंजल ने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनका इस्तीफा मांग लिया है। प्रहलाद गुंजल का कहना है कि उन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। गुंजल ने कहा, मदन दिलावर ने जो आदिवासी समाज के लिए जो बयान दिया है वह आपत्तिजनक है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि शिक्षा मंत्री के पास नैतिक जिम्मेदारी होती है कि वह राज्य की संस्कृति की सुरक्षा और संरक्षित करें। मगर शिक्षा मंत्री ने भद्दा मजाक किया है। इतना ही नहीं गुंजल ने कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और आदिवासी समाज से क्षमा मांगनी चाहिए।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें