Rajasthan News: जयपुर: शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर चाकू हमले में घायल आरएसएस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला। खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा, डबल इंजन सरकार केवल धुआं छोड़ेगी या कभी काम भी करेगी? उन्होंने कहा कि जिन आरएसएस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हीं पर आज चाकू से हमला हो गया है, और सरकार चुप है।

मुख्यमंत्री पर सीधा हमला प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, मुख्यमंत्री को विदेश दौरे से फुर्सत नहीं है, जयपुर की सड़कों पर उनका दिखना मुश्किल हो गया है। कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री खुद जयपुर से विधायक हैं, तो शहर में बढ़ते अपराधों और बच्चियों से हो रहे दुष्कर्मों पर कौन ध्यान देगा?
आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले की निंदा खाचरियावास ने बताया कि आरएसएस के कार्यकर्ता शरद पूर्णिमा का पर्व मना रहे थे, जब उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया गया। खीर बनी थी, लेकिन उन पर चाकू चल गए, उन्होंने कहा। इस घटना पर भाजपा की चुप्पी को लेकर भी प्रताप सिंह ने सवाल उठाए। अगर यह घटना दो समुदायों के बीच हुई होती, तो भाजपा के मंत्री और कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
डबल इंजन सरकार केवल दिखावे के लिए? प्रताप सिंह ने सरकार की ‘डबल इंजन’ की अवधारणा पर कटाक्ष करते हुए कहा, अब तो प्रदेश से केंद्र तक भाजपा की ही सरकार है। आरएसएस कार्यकर्ता भाजपा के लिए जान लगा देते हैं, और उन्हीं पर चाकू से हमला हो गया। आखिर यह डबल इंजन सरकार क्या कर रही है? सिर्फ धुआं छोड़ने का काम कर रही है या कहीं पर चलेगी भी?
विधायकों पर भी तीखा हमला प्रताप सिंह ने भाजपा विधायकों की कथनी और करनी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, इनके विधायक बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और दिनभर शहर में दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं। लेकिन अपराधी का कोई धर्म नहीं होता। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है, और अब यह डबल इंजन सरकार सिर्फ दिखावे की रह गई है।
पढ़ें ये भी खबरें
- Assam Assembly Elections: असम विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बनी रणनीति, ऑबजर्वर भूपेश बघेल बोले- सिंडिकेट की सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे
- खेलते-खेलते आई मौतः जर्जर मकान की गिरी दीवार, मलबे में दबकर चाचा-भतीजे की जिंदगी खत्म
- नालंदा: अवैध संबंध के शक में महिला की निर्मम हत्या, शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंका, गांव के ही 5 लोगों पर लगा आरोप
- नग्न हालत में कमरे से भागे युवक और महिला: राहगीर ने बनाया Video, दोस्त की मां से रेप केस में सुसाइड के बाद हड़कंप
- Rajasthan News: पेपर लीक मुद्दे पर बोले सीएम भजनलाल- 400 जेल में, अब कांग्रेस तय करे छोटी मछली या बड़े मगरमच्छ

