Rajasthan News: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा मंगलवार को राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचीं। ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीति ने यहां बाबा श्याम के चरणों में शीश नवाकर देश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

प्रीति जिंटा की खाटू श्याम जी मंदिर में पूजा-अर्चना पूर्व मंदिर अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान की मौजूदगी में कराई गई। दर्शन के बाद मंदिर कमेटी ने उन्हें श्याम दुपट्टा और चांदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रीति पूरी श्रद्धा के साथ बाबा श्याम के सामने नतमस्तक हुईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
प्रीति जिंटा की मंदिर दर्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। गुलाबी सूट में पारंपरिक अंदाज़ में नजर आ रहीं प्रीति की यह तस्वीरें उनके आध्यात्मिक पक्ष की झलक दे रही हैं। फैंस उन्हें इस अवतार में देखकर काफी उत्साहित हैं और जमकर सराहना कर रहे हैं।
आईपीएल जीत के बाद बाबा श्याम के दरबार में हाज़िरी
प्रीति जिंटा राजस्थान में आईपीएल मैच के सिलसिले में मौजूद थीं। 18 मई को उनकी टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में जगह बना ली। इस शानदार जीत के बाद प्रीति ने बाबा श्याम के दर्शन कर आभार जताया और टीम के लिए भी आशीर्वाद मांगा।
फिल्म ‘लाहौर 1947’ से करेंगी बॉलीवुड में वापसी
क्रिकेट मैदान से आगे, प्रीति जिंटा अब जल्द ही बॉलीवुड में वापसी भी करने जा रही हैं। वे राजकुमार संतोषी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। लंबे अंतराल के बाद प्रीति की वापसी से उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- ना आदेश, ना कोई फरमान, फिर भी कांवड़ रूट पर दुकानों की हो रही जांच, चेकिंग के नाम पर तथाकथित हिंदूवादी संगठनों का उपद्रव
- सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर हमला, कहा- CAQM के पत्र ने खोली BJP सरकार की पोल, ‘अगर सरकार की मंशा स्पष्ट होती, तो…’
- Bihar News: पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 175 यात्री!
- Chhattisgarh Higher Education & Job News: B.Ed और D.El.Ed की कम होंगी सीटें… छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू… 295 पदों पर होगी भर्ती… Indian Navy के 1110 पदों पर होगी भर्ती
- CG Student Suicide : फांसी के फंदे पर लटकी मिली 12वीं की छात्रा की लाश, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस