Rajasthan News: राजस्थान की भूमि अपने मंदिरों एवं आस्था स्थलों के लिए सम्पूर्ण देश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अलग ही आकर्षण रखती है. केन्द्र सरकार ने अयोध्या एवं काशी विश्वनाथ को श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप बनाए हैं. इसी तर्ज पर खाटूश्यामजी के लिए 100 करोड़ रुपए राशि का प्रावधान कर कार्य करवाए जाएंगे.

प्रदेश में विभिन्न त्योहारों जैसे-दीपावली, होली, शिवरात्रि एवं रामनवमी आदि को आमजन हर्षोल्लास के साथ मनाए इस दृष्टि से लगभग 600 मंदिरों में इन अवसरों पर विशेष साज-सज्जा व आरती के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे. इस पर 13 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे.

राज्य में मंदिरों के जीर्णोद्धार व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के विकास कार्य करवाए जाएंगे.

1 हल्देश्वर महादेव मंदिर, सिवाना-बालोतरा, कैलादेवी मंदिर (झील का बाड़ा) व गंगा मंदिर- भरतपुर, सालासर-चूरू, मेहंदीपुर बालाजी- दौसा, राजरणछोड मंदिर-जोधपुर, माताजी सावलियान मंदिर, गणेश मंदिर व जमवाय माता मंदिर-जयपुर, डाढ़देवी मंदिर-कोटा, सोमनाथ महादेव मंदिर-पाली, गौतमेश्वर मंदिर (अरनोद)-प्रतापगढ़, करणी माताजी मंदिर व बीमच माताजी-उदयपुर, जीणमाता, शाकम्भरी- सीकर, मुरलीमनोहर मंदिर (द्वारिका) गुजरात तथा राधामाधव मंदिर (जयपुर मंदिर) वृंदावन का विकास. पुष्कर-अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग, तीर्थराज लोहार्गल (नवलगढ़)-झुंझुनूं से बरखण्डी पर्वत तक रोपवे तथा चैबीस कोस परिक्रमा मार्ग, कृष्ण गमन पथ-बृज चैरासी परिक्रमा-डीग, रणछोड़राय खेड़ तीर्थ (पचपदरा) बालोतरा तथा श्री महावीर जी-करौली में विभिन्न विकास कार्य.

  1. घुधलेश्वर महादेव (गुड़ामालानी)- बाड़मेर, मयुराधीश जी मंदिर-कोटा, केशवराय मंदिर (केशोरायपाटन) बूंदी, अम्बे माता मंदिर, सिंदरू (सुमेरपुर)-पाली, प्रेम सागर तालाब सवाई भोज मंदिर (आसीद)-भीलवाड़ा एवं कपिल सरोवर (कोलायत)-बीकानेर के सौन्दर्गीकरण व आधारभूत सुविधाओं के कार्य करवाए जाएंगे.
  2. जनजाति आस्था केन्द्र सीताबाड़ी-बारां, कमलनाथ महादेव व जावर माता मंदिर- उदयपुर के प्रांगण एवं आसपास के स्थलों का समग्र विकास तथा यात्रियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
  3. डूंगरपुर तथा बांसवाड़ा में क्रमशः इंगर बरंडा व बांसिया वारपोटा जनजातीय बायकों के स्मारकों का एवं उदयपुर में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा. इन पर 25 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे. साथ ही, डूंगरपुर में शिल्पग्राम बनाया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें