Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा हाल ही में गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों और संभागों को रद्द करने के फैसले ने प्रदेशभर में विरोध और समर्थन की लहर पैदा कर दी है। जहां कुछ जिलों में इस फैसले से खुशी की लहर है, वहीं कई जगहों पर गुस्से और आंदोलन की स्थिति बन गई है।
सीकर में विरोध प्रदर्शन
सीकर को संभाग से हटाने के निर्णय के खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। छात्रसंघ एसएफआई और माकपा के कार्यकर्ताओं ने सीकर के कल्याण सर्किल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंका। उन्होंने इसे सीकर की जनता के साथ अन्याय करार दिया।
एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ और माकपा नेता राम रतन बगड़िया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेषवश सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को रद्द किया है। उनका कहना है कि नीमकाथाना विधानसभा और सीकर में भाजपा को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।
खेतड़ी में खुशी का माहौल
इसके विपरीत, खेतड़ी में नीमकाथाना को जिला हटाए जाने से खुशी की लहर दौड़ गई। खेतड़ी जिला संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए मिठाई बांटी और सरकार का आभार जताया। संघर्ष समिति के नेता एडवोकेट संजय सुरोलिया ने कहा कि रियासतकाल में खेतड़ी का क्षेत्र कोटपूतली तक फैला था। लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने खेतड़ी को नजरअंदाज करते हुए नीमकाथाना को जिला बनाया था।
नीमकाथाना में आंदोलन की तैयारी
नीमकाथाना में जिले को हटाने पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 50 साल से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। पिछली सरकार में जब वे मंत्री थे, तब नीमकाथाना को जिला बनाया गया था। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता के अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
पढ़ें ये खबरें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार