Rajasthan News: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश को नया मुख्यमंत्री तो मिल गया है लेकिन अब तक पार्टी मंत्रीमंडल को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है।
इधर, मंत्रियों के चयन में भाजपा की अनिर्णय की स्थिति को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं डोटासरा ने नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री बार बार दिल्ली जा रहे हैं, अपने साथ दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी ले जा रहे हैं, लेकिन मंत्रिमंडल पर अपनी स्थिति साफ नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल गठन को लेकर रविवार को हलचल देखी गई। सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान सोमवार या मंगलवार तक मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को श्रीकरणपुर चुनाव प्रचार में जाने की संभावना हैं। ऐसे में उनके लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल के गठन की तस्वीर साफ होगी।
वहीं राजभवन में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियों को लेकर आला अधिकारी ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। माना जा रहा है कि सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में युवा के साथ ही अनुभवी विधायकों को भी जगह मिलने की उम्मीद है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand