Rajasthan News: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश को नया मुख्यमंत्री तो मिल गया है लेकिन अब तक पार्टी मंत्रीमंडल को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है।
इधर, मंत्रियों के चयन में भाजपा की अनिर्णय की स्थिति को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। वहीं डोटासरा ने नई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री बार बार दिल्ली जा रहे हैं, अपने साथ दोनों उपमुख्यमंत्रियों को भी ले जा रहे हैं, लेकिन मंत्रिमंडल पर अपनी स्थिति साफ नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल गठन को लेकर रविवार को हलचल देखी गई। सूत्रों के अनुसार भाजपा आलाकमान सोमवार या मंगलवार तक मंत्रिमंडल के नामों की घोषणा कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को श्रीकरणपुर चुनाव प्रचार में जाने की संभावना हैं। ऐसे में उनके लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल के गठन की तस्वीर साफ होगी।
वहीं राजभवन में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियों को लेकर आला अधिकारी ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। माना जा रहा है कि सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में युवा के साथ ही अनुभवी विधायकों को भी जगह मिलने की उम्मीद है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राउरकेला ट्रेन दुर्घटना : लोको पायलट, स्टेशन प्रबंधक समेत चार निलंबित, स्थानीय लोगों ने कहा – हमें बाहर निकालने के लिए जानबूझकर की गई थी घटना
- मौलाना साजिद रशीदी ने जारी किया वीडियो, बताया क्यों दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिया वोट…
- 2025 KTM 390 एडवेंचर भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स, डिजाइन और अपडेटेड तकनीक
- IND vs ENG 1st ODI: इंग्लिश टीम ने भारत को दिया 249 रन का लक्ष्य, बटलर-बेथेल का अर्धशतक, डेब्यूटेंट हर्षित राणा और जडेजा ने चटकाए 3-3 विकेट
- Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, CISF जवान ने कराया सबको शांत