Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल है, और केंद्र में हैं नरेश मीणा। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद को फिर से चर्चा के केंद्र में ला खड़ा किया है इस बार ‘जन क्रांति यात्रा’ के ऐलान के साथ।

यात्रा की शुरुआत 21 जुलाई से
जयपुर प्रेस क्लब में शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में नरेश मीणा ने घोषणा की कि वह 21 जुलाई से अपनी जनक्रांति यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा झालावाड़ के मनोहर थाना स्थित कामखेड़ा बालाजी से शुरू होगी। खास बात ये कि वे भगत सिंह से प्रेरणा लेते हुए नंगे पैर चलेंगे। फिलहाल यात्रा की अंतिम मंज़िल तय नहीं है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि हजारों युवा उनके साथ कदम से कदम मिलाएंगे।
मकसद: अन्याय के खिलाफ आवाज़ और बदलाव की शुरुआत
नरेश मीणा ने कहा कि यह यात्रा अन्याय के खिलाफ और जनता के हक में निकाली जा रही है। उनका कहना है कि वो युवाओं के साथ मिलकर समाज में एक बड़ा परिवर्तन लाना चाहते हैं। साफ है कि वह खुद को एक जननेता के रूप में पेश करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं सड़क से सीधा सियासत की ज़मीन पर।
सवाई माधोपुर के CO को लेकर विवाद
मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाई माधोपुर के CO सिटी उदय मीणा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उदय मीणा उनके छात्रावास में जूनियर रहे हैं और जब वो उनसे आमने-सामने होंगे, तो उन्हें “नौकरी कैसे की जाती है” बताना नहीं भूलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह निर्दोष लोगों को फर्जी मामलों में फंसाती है और पैसे के लिए प्रताड़ित करती है।
जेल से लौटकर बेबाकी बरकरार
नरेश मीणा ने जेल में बिताए समय को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि उन्हें डराया नहीं जा सकता और वो जनता के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। उनके मुताबिक, जेल ने उन्हें तोड़ा नहीं बल्कि और मज़बूत किया है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद MP सीएम डॉ मोहन ने ली बैठक: कलेक्टर-कमिश्नर, IG और SP हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने दिए ये अहम निर्देश
- Investor Connect : छत्तीसगढ़ में वाडीलाल ग्रुप लगाएगा खाद्य प्रसंस्करण इकाई, मुख्यमंत्री साय से अहमदाबाद में मुलाकात कर दिया प्रस्ताव, गुजरात के कई उद्योगपतियों ने भी निवेश की जताई इच्छा
- जीतन राम मांझी ने डाला वोट, बताया – NDA को मिलेगी 80 से ज्यादा सीटें, महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक
- Bihar Voting LIVE: मोतिहारी में 5 फर्जी वोटर गिरफ्तार; बेतिया में पैसे लेते राजद समर्थक गिरफ्तार, पश्चिमी चंपारण में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- तेंदुए का शव मिलने से फैली सनसनीः 20 दिन के भीतर यह दूसरी घटना, वन्यजीवों की सुरक्षा पर उठे सवाल
