Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर देश-विदेश में आस्था का बड़ा केंद्र है. हर महीने लाखों श्रद्धालु यहां बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन भारी भीड़ के बीच मंदिर क्षेत्र की तंग सड़कों और अतिक्रमण की वजह से दर्शन और निकासी व्यवस्था बाधित होती रही है.

इसी समस्या को दूर करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार किया गया था. अब इस प्लान के क्रियान्वयन की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत मंदिर क्षेत्र और आसपास की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए दुकानों और मकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.
नोटिस जारी, 5 दिन में हटाना होगा अतिक्रमण
नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदारों और पट्टाधारकों को नोटिस भेज दिया है. नोटिस में कहा गया है कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 जून को हुई बैठक में मंदिर क्षेत्र की भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए सड़क चौड़ाईकरण का निर्णय लिया गया था. 14 जुलाई को पालिका कार्यालय में इस पर सुनवाई भी हो चुकी है.
अब अंतिम नोटिस जारी कर साफ़ कहा गया है कि मास्टर प्लान के अनुसार यहां 18 मीटर चौड़ी सड़क आरक्षित की गई है. पहले भी नगर पालिका ने 40 फीट चौड़ाई पर पट्टे जारी किए थे, इसलिए सड़क मार्गाधिकार 12 मीटर (40 फीट) तय किया गया है.
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जिन लोगों ने स्थायी या अस्थायी निर्माण कर रखे हैं, वे 5 दिन के भीतर स्वयं इसे हटा लें. ऐसा नहीं करने पर पालिका खुद कार्रवाई करेगी और खर्च भी अतिक्रमणकारी से वसूला जाएगा.
पढ़ें ये खबरें
- ‘अब तो रील्स का रोजगार चरम पर होगा’, पटना मेट्रो की शुरुआत पर खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, CM नीतीश पर कसा तंज
- Diwali 2025 : दिवाली की सफाई में घर से बाहर निकालें ये सभी चीजें, घर में आएगी समृद्धि …
- Exclusive: मौत का इंतजार कर रहा निगम! पंचवटी कॉलोनी में खुले सीवर से मंडरा रहा जान का खतरा, सब इंजीनियर की बड़ी लापरवाही, पार्षद पर लगे सेटिंगबाजी के आरोप
- बीएसएनएल का 25वां स्थापना दिवस: उज्जैन में रजत जयंती पर निकाली जागरूकता रैली, अधिकारी-कर्मचारी रहे शामिल
- भारतमाला मुआवजा की जांच पूरी या अब भी अधूरी, क्यों बनी एक कमेटी? जानिए संभागायुक्त ने लल्लूराम डॉट कॉम से क्या कहा..