Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर देश-विदेश में आस्था का बड़ा केंद्र है. हर महीने लाखों श्रद्धालु यहां बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन भारी भीड़ के बीच मंदिर क्षेत्र की तंग सड़कों और अतिक्रमण की वजह से दर्शन और निकासी व्यवस्था बाधित होती रही है.

इसी समस्या को दूर करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए मास्टर प्लान 2041 तैयार किया गया था. अब इस प्लान के क्रियान्वयन की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत मंदिर क्षेत्र और आसपास की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसके लिए दुकानों और मकानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.
नोटिस जारी, 5 दिन में हटाना होगा अतिक्रमण
नगर पालिका प्रशासन ने दुकानदारों और पट्टाधारकों को नोटिस भेज दिया है. नोटिस में कहा गया है कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में 13 जून को हुई बैठक में मंदिर क्षेत्र की भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए सड़क चौड़ाईकरण का निर्णय लिया गया था. 14 जुलाई को पालिका कार्यालय में इस पर सुनवाई भी हो चुकी है.
अब अंतिम नोटिस जारी कर साफ़ कहा गया है कि मास्टर प्लान के अनुसार यहां 18 मीटर चौड़ी सड़क आरक्षित की गई है. पहले भी नगर पालिका ने 40 फीट चौड़ाई पर पट्टे जारी किए थे, इसलिए सड़क मार्गाधिकार 12 मीटर (40 फीट) तय किया गया है.
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि जिन लोगों ने स्थायी या अस्थायी निर्माण कर रखे हैं, वे 5 दिन के भीतर स्वयं इसे हटा लें. ऐसा नहीं करने पर पालिका खुद कार्रवाई करेगी और खर्च भी अतिक्रमणकारी से वसूला जाएगा.
पढ़ें ये खबरें
- भाजपा नेता की शर्मनाक करतूत: महिला के साथ बना रहे थे शारीरिक संबंध, सब कुछ कैमरे में हो गया कैद, VIDEO वायरल होते ही मचा हड़कंप
- रायपुर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद : पूर्व विधायक जुनेजा और सिब्बल ने भेजी एक ट्रक राहत सामग्री
- उम्र का लिहाज भी नहीं रहा! 11 साल की बच्ची को देखकर बुजुर्ग आटा चक्की मालिक की बिगड़ी नीयत, अंदर ले जाकर…
- जिन पितरों की तिथि नहीं पता, उनके लिए इस दिन को करें सर्व मोक्ष अमावस्या श्राद्ध
- तालाब में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत, SDRF ने पांच घंटे बाद निकाला शव