Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की 23 दिसंबर को प्रस्तावित जैसलमेर जिले की यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को शासन सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।
मुख्य सचिव ने राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था, रूट सहित अन्य सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन दिनेश कुमार ने प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पीएचईडी, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन, स्वायत्त शासन विभाग, मोटर गैराज, बीएसएनएल आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा जैसलमेर जिला कलेक्टर ने भी भाग लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा : भाजपा नेता और उनके ससुर की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे, सीट पर चिपकी लाश
- विधानसभा की लाइव टेलीकास्ट पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- सरकार नहीं चाहती कि जनता के सामने आए झूठ
- नक्सली प्रेस टीम के कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, दोनों पर था 5-5 लाख का इनाम
- kavya maran: SRH की मालिक काव्या मारन ने खरीदी ये नई टीम, खर्च किए 1000 करोड़
- Delhi Election Exit Poll: आप सांसद स्वाति मालीवाल का चौंकाने वाला बयान, एग्जिट पोल के आंकड़े पर कही ये बात