Rajasthan News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय राजस्थान दौरा आज से शुरू हो रहा है। सबसे पहले, वे उदयपुर के मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इस अवसर पर, वे छात्रों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगी।
इस समारोह में कुल 85 छात्रों को गोल्ड मेडल और 68 को पीएचडी डिग्री दी जाएगी। यह यूनिवर्सिटी का 32वां दीक्षांत समारोह है, जिसमें राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी।
जानें पूरा शेड्यूल

उदयपुर में समारोह सुबह 11 बजे से विवेकानंद ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
आयोजन के दौरान कुल 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र और 69 छात्राएं शामिल हैं। इसमें 8 चांसलर मेडल भी हैं। इसी के साथ ही विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, विधि, मानविकी, पृथ्वी विज्ञान और शिक्षा के विभिन्न संकायों से पीएचडी डिग्रियां दी जाएंगी।
वहीं 4 अक्टूबर को, राष्ट्रपति माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिकता’ विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगी। इसके बाद बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आयोजित आदि गौरव सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- यूपी में पुलिस का खौफ खत्म ! BJP नेता की गोली मारकर हत्या, भूमाफियाओं का हाथ होने की आशंका
- नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण, दो-दो लाख रुपए का है ईनाम…
- 10 लाख से कम में 6 एयरबैग्स वाली टॉप 5 कारें, सुरक्षा और बजट दोनों में बेस्ट…
- शराब से भरा ट्रक पलटाः हादसे के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला, पलभर में लाखों की शराब जलकर खाक
- Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से फ्लाइट का किराया कई गुना बढ़ा, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने किया ये आग्रह, Akhilesh Yadav ने लगाया मिलीभगत का आरोप