Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (25 सितंबर) को राजस्थान के बांसवाड़ा के दौरे पर हैं। यह दौरा खास इसलिए है क्योंकि यह आदिवासी बहुल क्षेत्र में हो रहा है और यहां से प्रदेश को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।

सबसे अहम है 2800 मेगावाट की परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला, जो रावतभाटा यूनिट के बाद राजस्थान का दूसरा बड़ा परमाणु संयंत्र होगा। इसे देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।
राजस्थान पहले ही देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक राज्य है और आधी सौर ऊर्जा यहीं से आती है। नया संयंत्र अगले छह वर्षों में संचालन शुरू करेगा, जिससे 2047 तक देश के ऊर्जा लक्ष्यों की प्राप्ति में राजस्थान अहम भूमिका निभाएगा।
पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
दोप. 12.35 बजे – पहुंच, उदयपुर एयरपोर्ट
दोप. 12.40 बजे – प्रस्थान, उदयपुर एयरपोर्ट
दोप. 01.30 बजे – माही हेलिपैड, बांसवाड़ा
दोप. 01.35 बजे – प्रस्थान, माही हेलिपैड, बांसवाड़ा
दोप. 01.40 बजे – पहुंच, कार्यक्रम स्थल
दोप. 01.45 से 03.35 बजे –
विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
अप. 03.40 बजे – पहुंच, माही हेलिपैड
अप. 03.45 बजे – प्रस्थान, माही हेलिपैड, बांसवाड़ा
सायं 04.35 बजे – पहुंच, उदयपुर एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रातः 08.30 बजे – प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट
प्रातः 09.30 बजे – पहुंच, तलवाड़ा हवाईपट्टी, बांसवाड़ा
प्रातः 09.35 बजे – प्रस्थान, तलवाड़ा हवाईपट्टी
प्रातः 09.45 बजे – पहुंच, हैलीपेड, नापला, छोटी सरवन
प्रातः 09.45 से 01.30 बजे – रिजर्व – नापला/माही हैलीपेड
दोप. 01.35 बजे – प्रस्थान, माही हैलीपेड
दोप. 01.40 बजे – पहुंच, माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, नापला, छोटी सरवन
दोप. 01.45 से 03.35 बजे – प्रधानमंत्री जी द्वारा’प्रधानमंत्री कुसुम’ लाभार्थियों से संवाद एवं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन
स्थान-माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, नापला
अप. 03.35 बजे – प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल
अप. 03.40 बजे – पहुंच, माही हैलीपेड
अप. 03.50 बजे – प्रस्थान, माही हैलीपेड
अप. 03.55 बजे – पहुंच, हैलीपेड, नापला, छोटी सरवन
सायं 04.00 बजे – प्रस्थान, हैलीपेड, नापला
सायं 04.10 बजे – पहुंच, हैलीपेड, त्रिपुरा सुन्दरी, उमराई, जिला बांसवाड़ा
सायं 04.10 से 04.40 बजे – दर्शन एवं पूजा त्रिपुरा सुन्दरी मन्दिर
सायं 04.40 बजे – प्रस्थान, हैलीपेड, त्रिपुरा सुन्दरी
सायं 04.45 बजे – पहुंच, तलवाड़ा हवाईपट्टी, बांसवाड़ा
सायं 04.50 बजे – प्रस्थान, तलवाड़ा हवाईपट्टी
सायं 05.50 बजे – पहुंच, जयपुर एयरपोर्ट
पढ़ें ये खबरें
- कमिश्नर ने SC के फैसले के खिलाफ जाकर जारी कर दिया आदेश, लड्डू भी बंट गए, 24 घंटे के अंदर आ गया तबादला आदेश
- CG Suicide News : फार्मेसी की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, मचा हड़कंप
- ‘कश्मीर पर भारत का अवैध कब्जा है…,’ OIC ने भारत के खिलाफ उगला जहर; इस्लामिक देशों के संगठन के बयान पर खुश हो गए पीएम शहबाज शरीफ
- सिर्फ 2 लाख में घर लाएं 7 सीटर लग्जरी कार! Kia Carens CNG को अपनी बनाने के लिए करना होगा ये काम …
- योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बड़ा तोहफा, दाम में हुई बंपर बढ़ोतरी, किसानो को मिलेंगे 3000 करोड़ अतिरिक्त
