Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री यहां 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, पानी, नवीकरणीय ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

अपने दौरे की शुरुआत पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे। इसके तुरंत बाद वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। देशनोक रेलवे स्टेशन भी इनमें शामिल है। इसी दौरान प्रधानमंत्री बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान रेलवे क्षेत्र में कई परियोजनाओं की नींव रखेंगे। इनमें 58 किलोमीटर लंबी चूरू-सादुलपुर नई रेल लाइन शामिल है। इसके साथ ही सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी), फुलेरा-डेगाना (109 किमी), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी), फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल खंडों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

सड़क और बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री तीन वाहन अंडरपास और कई राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे करीब 4,850 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान में बनने वाली सात बड़ी सड़क परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। ये सड़कें भारत-पाक सीमा तक फैली हुई हैं, जिससे सुरक्षा बलों की आवाजाही और देश की रक्षा संरचना को मजबूती मिलेगी।

बिजली और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें बीकानेर और उदयपुर की बिजली परियोजनाएं, पावर ग्रिड नीमच और बीकानेर परिसर से निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम, और फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता का विस्तार शामिल है। ये परियोजनाएं स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन को घटाने और ऊर्जा आपूर्ति को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा और धौलपुर जिलों में चार नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। ये संस्थान राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में नए अवसर और संसाधन जोड़ेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा राजस्थान के लिए इसलिए भी विशेष है क्योंकि वे राज्य में 25 प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 3,240 करोड़ रुपये की लागत से 750 किलोमीटर से अधिक लंबे 12 राज्य राजमार्गों का उन्नयन और रखरखाव तथा 900 किलोमीटर नए राजमार्गों का निर्माण शामिल है। साथ ही बुनियादी ढांचे, बिजली आपूर्ति, जल प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने वाले अनेक कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा।

पढ़ें ये खबरें