![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: अजमेर जिले की सेंट्रल जेल में 15 जनवरी को एक कैदी की मौत हुई थी। जिसके बाद उसके पिता ने कोर्ट में परिवाद पेश किया। इस मामले में कोर्ट ने सिविल लाइन थाना पुलिस को सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर खिलाफ मामले की जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
एडवोकेट भगवान सिंह चौहान के अनुसार 15 जनवरी 2023 को बूंदी निवासी राजीव उर्फ राहुल जैन उर्फ बबलू की अजमेर सेंट्रल जेल में मौत हो गई थी। मृतक कैदी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 17 गंभीर चोटें मिली। मृतक के पिता निर्मल कुमार ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है । साथ ही कोर्ट में परिवाद पेश किया था। पिता के परिवाद पर सिविल लाइन थाना पुलिस को 156/3 के तहत जांच करने के निर्देश दिए हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/Rajasthan-News-39-1024x577.jpg)
मृतक के पिता ने शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र सेंट्रल जेल अजमेर में बंदी था। उनके बेटे ने जेल में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद से जेल के अधिकारी उनके पुत्र से नाराज चल रहे थे।
पिता ने आरोप लगाया है कि अन्य कैदियों को भड़का कर उसके पुत्र के साथ मारपीट कराई गई। सामूहिक रूप से की गई हिंसा के कारण उनके पुत्र की मौत हो गई। पीड़ित पिता ने इस मामले में अब कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोर्ट ने इस मामले की जांच कर विभिन्न धाराओं के तहत सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल, उप अधीक्षक लालचंद, वार्ड प्रहरी श्याम सिंह सहित रात्रि अधिकारी रेशम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा