Rajasthan News: हीरापुरा बस टर्मिनल से निजी बसों का संचालन शुरू करने के विरोध में निजी बस ऑपरेटर्स आ गए हैं। ऑल राजस्थान कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन जयपुर ने शनिवार से स्लीपर बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है। शनिवार सुबह 6 बजे से बसों का संचालन बन्द कर दिया जाएगा।

दरअसल, एक अगस्त से परिवहन विभाग हीरापुरा बस टर्मिनल से अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को आरटीओ प्रथम कार्यालय में बस ऑपरेटर्स की बैठक हुई, जहां विभाग और बस ऑपरेटर्स के बीच सहमति नहीं बनी। इसके विरोध में एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग जबरन बसों का संचालन हीरापुरा से कराने जा रहा है, जबकि यात्रियों को हीरापुरा पहुंचाने की विभाग के पास कोई व्यवस्था नहीं है। आज बैठक में इसका विरोध किया तो परिवहन विभाग ने रात को बसों के चालान करना शुरू कर दिया। इसके विरोध में हड़ताल की घोषणा की है। मांगें नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।
इसके कारण बसों की बुकिंग विंडो और ऑनलाइन बुकिंग सेवा को बन्द कर दिया गया है। गौरतलब है जयपुर से करीब 300 से अधिक स्लीपर बसों का संचालन राजस्थान सहित राज्य के कई शहरों के लिए किया जाता है। वहीं, 500 से अधिक बसें दूसरे राज्यों और शहरों से जयपुर आती हैं। जयपुर से संचालित और जयपुर आने वाली बसें हड़ताल में शामिल होंगी।
पढ़ें ये खबरें
- JDU सांसद संजय झा बोले जनता अब केवल काम और परिणाम की चाहती है राजनीति, मतदाता बढ़-चढ़कर डाल रहे वोट
- जमुई में महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने पर बवाल! 70 वर्षीय महिला ने कहा-लोकसभा में दिया था वोट, अब नाम ही गायब
- ओवैसी-जीतनराम मांझी- उपेंद्र कुशवाहा-पप्पू यादव… बिहार चुनाव के दूसरे चरण में ये नेता तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting : रुन्नी सैदपुर में जदयू एजेंट पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा अनुमति किसने दी?
- कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का है आरोप

