Rajasthan News: हीरापुरा बस टर्मिनल से निजी बसों का संचालन शुरू करने के विरोध में निजी बस ऑपरेटर्स आ गए हैं। ऑल राजस्थान कांट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन जयपुर ने शनिवार से स्लीपर बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है। शनिवार सुबह 6 बजे से बसों का संचालन बन्द कर दिया जाएगा।

दरअसल, एक अगस्त से परिवहन विभाग हीरापुरा बस टर्मिनल से अजमेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को आरटीओ प्रथम कार्यालय में बस ऑपरेटर्स की बैठक हुई, जहां विभाग और बस ऑपरेटर्स के बीच सहमति नहीं बनी। इसके विरोध में एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग जबरन बसों का संचालन हीरापुरा से कराने जा रहा है, जबकि यात्रियों को हीरापुरा पहुंचाने की विभाग के पास कोई व्यवस्था नहीं है। आज बैठक में इसका विरोध किया तो परिवहन विभाग ने रात को बसों के चालान करना शुरू कर दिया। इसके विरोध में हड़ताल की घोषणा की है। मांगें नहीं माने जाने तक हड़ताल जारी रहेगी।
इसके कारण बसों की बुकिंग विंडो और ऑनलाइन बुकिंग सेवा को बन्द कर दिया गया है। गौरतलब है जयपुर से करीब 300 से अधिक स्लीपर बसों का संचालन राजस्थान सहित राज्य के कई शहरों के लिए किया जाता है। वहीं, 500 से अधिक बसें दूसरे राज्यों और शहरों से जयपुर आती हैं। जयपुर से संचालित और जयपुर आने वाली बसें हड़ताल में शामिल होंगी।
पढ़ें ये खबरें
- 10 September Horoscope : इस राशि के जातकों को मिलेगी व्यापार से जुड़ी कोई अच्छी खबर, कड़ी मेहनत दिलाएगी नया कार्यभार …
- Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…