Rajasthan News: टोंक फाटक स्थित ग्राम रामपुरा रूपा की आदर्श बस्ती के बाशिंदों के चेहरे उस वक्त खिल गए जब उनके आशियाने के मालिकाना हक का 61 साल का इंतजार खत्म हुआ। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर को विभागीय नियमों के तहत पट्टे जारी करने की मंजूरी प्रदान की है। जिसके बाद अब वहां के बाशिंदों को पट्टे के रूप में अपने आशियाने का मालिकाना हक मिल सकेगा।
जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिला की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने 67 फरियादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 08 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये।
बैठक में विधायक मनीष यादव, प्रशांत शर्मा, डॉ. शिखा मील बराला, पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) शांतनु कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश शर्मा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) देविका तोमर, उपखंड अधिकारी जयपुर (प्रथम) विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस विभाग का जागरूकता अभियान : पुलिसकर्मियों के साथ बच्चों ने किया स्केटिंग का प्रदर्शन, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने का दिया संदेश
- ‘मनमोहन सिंह का निधन मेरा व्यक्तिगत क्षति,’ सोनिया गांधी बोलीं- हमने ऐसे नेता को खोया है, जो विनम्रता के प्रतीक थे
- ‘BJP धर्म के नाम पर सिर्फ…’, डिंपल यादव का करारा हमला, जानिए सपा सांसद ने क्यों कही ये बात?
- जबलपुर में सेंट्रल GST का छापा: सेंचुरी डेवलपर्स के ठिकानों पर दी दबिश, ढाई करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा
- ‘मनीष तिवारी की शहादत नहीं भूलेगा गोपालगंज’, जवान के अंत्येष्टि कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने शहीद परिवार के लिए किया बड़ा ऐलान