Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अफीम खेती के लिए नारकोटिक्स विभाग की ओर से लाइसेंस वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के साथ ही किसान भी खेती की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में बीते वर्षों में 1998-99 के बाद से विभिन्न कारणों से कटे लाइसेंस भी मिले हैं। बता दें कि ये सीपीएस पद्धति में दिए जा रहे हैं।
बीते वर्ष कम औसत देने वाले किसानों को भी सीपीएस में लाइसेंस मिल रहे हैं। ऐसे में इस वर्ष फसल में चीरा लगाने वाले लाइसेंस की संख्या कम हुई है। वहीं सीपीएस पद्धति में अफीम लाइसेंस की संख्या बढ़ी है।
नारकोटिक्स विभाग के अनुसार बीते सालों में कुल 8 हजार 472 लाइसेंस दिए गए थे। इसमें सीपीएस पद्धति के 1766 लाइसेंस दिए गए थे। इस बार विभाग की ओर से कुल 9 हजार 175 लाइसेंस वितरित किए जा रहे है। इसमें चीरा लगाने के लाइसेंस 6 हजार 314 है। जबकि सीपीएस के तहत 1 हजार 838 लाइसेंस पिछले वर्ष के है। नए लाइसेंस 1 हजार 23 है। ऐसे में सीपीएस के तहत कुल 2 हजार 861 लाइसेंस दिए जाने है।
जिले में एक हजार 23 किसानों को लाइसेंस मिले है। इसमें प्रतापगढ़ खंड में 776 जबकि छोटीसादड़ी खंड में 247 किसानों को लाइसेंस मिलेंगे। बता दें कि इस वर्ष अफीम बुवाई के लिए लाइसेंस वितरित करने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। जिसमें किसानों को लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना है। मैसेज भी किसानों के मोबाइल में पहुंच जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘MP उपचुनाव में जीत सुनिश्चित’, डिप्टी CM बोले- हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी बनेगी BJP गठबंधन की सरकार, कांग्रेस पर साधा निशाना
- Niva Bupa Shares: बाजार की सुस्त चाल के बीच निवा बूपा का डेब्यू, जानिए इनवेस्टर्स को कितना मिला प्रीमियम…
- Raisen Dog Bite News: एक के बाद एक 8 लोगों को स्ट्रीट डॉग ने बनाया निशाना, अस्पताल में इलाज जारी
- पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी ने महावत पर किया हमलाः पैर में घुसाया दांत, किसी तरह बची जान, अस्पताल में भर्ती
- 16 साल की उम्र में झेला कास्टिंग काउच का दर्द, टीवी की इस टॉप एक्ट्रेस ने बताया इंडस्ट्री का काला सच …