Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अफीम खेती के लिए नारकोटिक्स विभाग की ओर से लाइसेंस वितरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के साथ ही किसान भी खेती की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर जिले में बीते वर्षों में 1998-99 के बाद से विभिन्न कारणों से कटे लाइसेंस भी मिले हैं। बता दें कि ये सीपीएस पद्धति में दिए जा रहे हैं।
बीते वर्ष कम औसत देने वाले किसानों को भी सीपीएस में लाइसेंस मिल रहे हैं। ऐसे में इस वर्ष फसल में चीरा लगाने वाले लाइसेंस की संख्या कम हुई है। वहीं सीपीएस पद्धति में अफीम लाइसेंस की संख्या बढ़ी है।
नारकोटिक्स विभाग के अनुसार बीते सालों में कुल 8 हजार 472 लाइसेंस दिए गए थे। इसमें सीपीएस पद्धति के 1766 लाइसेंस दिए गए थे। इस बार विभाग की ओर से कुल 9 हजार 175 लाइसेंस वितरित किए जा रहे है। इसमें चीरा लगाने के लाइसेंस 6 हजार 314 है। जबकि सीपीएस के तहत 1 हजार 838 लाइसेंस पिछले वर्ष के है। नए लाइसेंस 1 हजार 23 है। ऐसे में सीपीएस के तहत कुल 2 हजार 861 लाइसेंस दिए जाने है।
जिले में एक हजार 23 किसानों को लाइसेंस मिले है। इसमें प्रतापगढ़ खंड में 776 जबकि छोटीसादड़ी खंड में 247 किसानों को लाइसेंस मिलेंगे। बता दें कि इस वर्ष अफीम बुवाई के लिए लाइसेंस वितरित करने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है। जिसमें किसानों को लाइसेंस लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना है। मैसेज भी किसानों के मोबाइल में पहुंच जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल
- राजधानी में VHP ने करवाया हनुमान चालीसा का पाठ: महामंडलेश्वर ने कहा- हिन्दू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण
- अररिया पहुंची सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, मुख्यमंत्री ने जिले वासियों को दी 304 करोड़ 66 लाख की सौगात
- India vs England: 7 विकेट से टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह ने बना डाला ये महारिकॉर्ड