Rajasthan News: राजस्थान में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को खत्म करने के विरोध में अभिभाषक संघ का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। इस बीच, राजस्थान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

भाजपा सरकार पर डोटासरा का हमला
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने भाजपा सरकार को “पर्चियों से बनी सरकार” करार दिया और कहा कि प्रशासनिक फैसलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवाना चाहती, ताकि जनता का सामना करने से बच सके।
डोटासरा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में गतिरोध उत्पन्न हुआ, तो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुद जवाब देना चाहिए था, लेकिन सरकार सदन में चुप रही और बाहर बयान दिए गए।
परिसीमन प्रक्रिया सिर्फ चुनाव टालने का बहाना
सीकर के मास्टर प्लान और नगर निगम के मुद्दे पर डोटासरा ने कहा कि यूडीएच मंत्री सीकर जिले से ही हैं, फिर भी उन्होंने अब तक न मास्टर प्लान पर कोई कदम उठाया और न ही नगर निगम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिसीमन प्रक्रिया को चुनाव टालने का बहाना बनाया जा रहा है, क्योंकि परिसीमन पूरा होते ही छह महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होगा।
पहली कैबिनेट बैठक में बहाल होंगे सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बिना किसी ठोस तर्क के उन्हें निरस्त कर दिया। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट बैठक में ही सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल किया जाएगा। इस दौरान अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- जंगल में कांड हो गयाः पति के पीठ पीछे आशिक के साथ बीवी कर थी मौज, फिर हसबैंड ने साली के साथ मिलकर जो किया…
- MP बनेगा मेट्रो और रेल निर्माण का नया हब: CM डॉ. मोहन ने BEML के चेयरमैन को सौंपा नई यूनिट के लिए भूमि आवंटन पत्र, 2100वें मेट्रो कोच को दिखाई हरी झंडी
- BREAKING: विजय शाह को लेकर CM हाउस में बड़ी बैठक, मंत्री से मांगा इस्तीफा! खंडवा हुए रवाना
- BIHAR TOP NEWS TODAY: शहीद जवान पर डिप्टी सीएम का विवादित बयान, चाची के प्यार के लिए चाचा का मर्डर, ‘भाजपा को हुआ लालू-तेजस्वी फोबिया’, बिहार का एक और जवान शहीद, महिला ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर, पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को लिखा पत्र: वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने की मांग, कहा- 600 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए