Rajasthan News: राजस्थान में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को खत्म करने के विरोध में अभिभाषक संघ का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। इस बीच, राजस्थान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

भाजपा सरकार पर डोटासरा का हमला
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने भाजपा सरकार को “पर्चियों से बनी सरकार” करार दिया और कहा कि प्रशासनिक फैसलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवाना चाहती, ताकि जनता का सामना करने से बच सके।
डोटासरा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में गतिरोध उत्पन्न हुआ, तो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुद जवाब देना चाहिए था, लेकिन सरकार सदन में चुप रही और बाहर बयान दिए गए।
परिसीमन प्रक्रिया सिर्फ चुनाव टालने का बहाना
सीकर के मास्टर प्लान और नगर निगम के मुद्दे पर डोटासरा ने कहा कि यूडीएच मंत्री सीकर जिले से ही हैं, फिर भी उन्होंने अब तक न मास्टर प्लान पर कोई कदम उठाया और न ही नगर निगम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिसीमन प्रक्रिया को चुनाव टालने का बहाना बनाया जा रहा है, क्योंकि परिसीमन पूरा होते ही छह महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होगा।
पहली कैबिनेट बैठक में बहाल होंगे सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बिना किसी ठोस तर्क के उन्हें निरस्त कर दिया। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट बैठक में ही सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल किया जाएगा। इस दौरान अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- Uttarakhand News: आपदा को लेकर धामी सरकार अलर्ट, भूवैज्ञानिक कर रहे लगातार निरीक्षण
- पोस्ट अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदला
- अगर स्लो है Wi-Fi, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, स्पीड हो जाएगी तेज
- दिल्ली में डिलीवरी बॉय की चाकू मारकर निर्मम हत्या, सीने पर किए ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
- झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी की रहस्यमय तरीके से मौत, मजदूरी करने आए थे दोनों, जांच में जुटी पुलिस