Rajasthan News: राजस्थान में सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को खत्म करने के विरोध में अभिभाषक संघ का क्रमिक अनशन आठवें दिन भी जारी रहा। इस बीच, राजस्थान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

भाजपा सरकार पर डोटासरा का हमला
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने भाजपा सरकार को “पर्चियों से बनी सरकार” करार दिया और कहा कि प्रशासनिक फैसलों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार निकाय और पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवाना चाहती, ताकि जनता का सामना करने से बच सके।
डोटासरा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों पर कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में गतिरोध उत्पन्न हुआ, तो मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को खुद जवाब देना चाहिए था, लेकिन सरकार सदन में चुप रही और बाहर बयान दिए गए।
परिसीमन प्रक्रिया सिर्फ चुनाव टालने का बहाना
सीकर के मास्टर प्लान और नगर निगम के मुद्दे पर डोटासरा ने कहा कि यूडीएच मंत्री सीकर जिले से ही हैं, फिर भी उन्होंने अब तक न मास्टर प्लान पर कोई कदम उठाया और न ही नगर निगम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिसीमन प्रक्रिया को चुनाव टालने का बहाना बनाया जा रहा है, क्योंकि परिसीमन पूरा होते ही छह महीने के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य होगा।
पहली कैबिनेट बैठक में बहाल होंगे सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला
डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 17 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही बिना किसी ठोस तर्क के उन्हें निरस्त कर दिया। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो पहली कैबिनेट बैठक में ही सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को बहाल किया जाएगा। इस दौरान अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप-पुतिन-नेतन्याहू और मेलोनी समेत दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा
- आगरा पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति डेविड वेंस, ताज का करेंगे दीदार, सीएम योगी करेंगे स्वागत
- पहलगाम हमले में MP के LIC अफसर की भी मौत: आतंकियों ने गोलियों से भून डाला, बेटी के पैर में लगी गोली, संस्कृति बचाओ मंच ने पाकिस्तान पर की अटैक की मांग
- बिहार में अब उपमहापौर और उप मुख्य पार्षद को मिलेगी महापौर जैसी सभी सुविधाएं, मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा का बड़ा फैसला
- Pahalgam Terror Attack में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत, पत्नी के साथ कर रहे थे घुड़सवारी, आतंकी ने नाम पूछा फिर सिर पर मार दी गोली