Rajasthan News: जोधपुर. डांगियावास थानान्तर्गत पीथावास गांव में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज आम रास्ता खुलवाने के दौरान परिवार के कुछ लोगों ने न सिर्फ विरोध किया, बल्कि पत्थर फेंके और दो भाइयों ने पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास भी किया. पुलिस ने आग लगाने से पहले दोनों को पकड़ लिया. नायब तहसीलदार की ओर से राजकार्य में बाधा डालने व आत्मदाह का प्रयास करने का मामला दर्ज कर पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक पीथावास गांव में रास्ते को लेकर विवाद है. राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्ता बंद कर रखा है. इसे खुलवाने के लिए नायब तहसीलदार बस्तीराम पुत्र अमरसिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. रास्ता खोलने की कार्रवाई शुरू होते ही परिवार से जुड़े लोग विरोध में उतर आए. सरकारी कर्मचारियों से गाली-गलौच की और पत्थर भी फेंके.
इस दौरान श्यामलाल व परसाराम बिश्नोई बोतल में पेट्रोल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ लेकर आए और खुद पर उड़ेल दिया. वे माचिस से आग लगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने दोनों को रोक लिया. बाद में पीथावास निवासी हड़मानराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई, कालूराम पुत्र प्रहलादराम, परसाराम पुत्र हनुमानराम, भंवरलाल पुत्र छोगाराम व उसके भाई श्यामलाल बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. नायब तहसीलदार बस्तीराम ने इन पांचों व्यक्तियों के अलावा परिवार से जुड़ी महिलाएं व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व आत्मदाह का प्रयास करने का मामला दर्ज किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हादसा : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी डबल बस में लगी आग, इस वजह से हुई दुर्घटना
- ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज, सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…
- CM धामी ने गैरसैंण में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से मुलाकात कर लिया फीडबैक
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया नया टी20 विश्व रिकॉर्ड…
- MP छोड़ UP से डीजल खरीदेगा ग्वालियर नगर निगम: फैसले पर भड़की सियासी आग, विपक्ष बोला- एमपी से अनुदान और खजाना यूपी का भर रहे