Rajasthan News: कोटा. कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के बढ़ते मामलों की जांच करने के लिए जिला प्रशासन हर पखवाड़े कोचिंग छात्रों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करेगा। परीक्षण से छात्रों में आत्महत्या की प्रवृत्ति का पता लगाने में मदद मिलेगी, ताकि उन्हें समय पर परामर्श प्रदान किया जा सके। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मामले में जुड़े कई हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सरकारी दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए हुई बैठक में कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को बताया, हम हर कोचिंग छात्र का हर पखवाड़े मनोवैज्ञानिक परीक्षण करने जा रहे हैं, चाहे वह कोचिंग संस्थान, छात्रावास या पीजी में हो। उन्होंने कहा, मनोवैज्ञानिक परीक्षण का उद्देश्य छात्र की मनोवैज्ञानिक स्थिति का पता लगाना है और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेमेतरा में दिखा बाघ ! खेत में कार कर रही महिलाओं ने भागकर बचाई जान, कलेक्टर ने गांवों में जारी किया अलर्ट, ड्रोन की मदद से बाघ की तलाश में जुटी टीम
- महाकुंभ में कल्पना से कहीं अधिक भीड़, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बड़ा बयान, बोले- पूरे दुनिया में बज रहा भारत का डंका
- नकली पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बनाया ठगी का शिकार, धमकाकर 4 लाख के जेवर उतरवाए और नकली थमाकर हो गए फरार, तलाश में जुटी पुलिस
- JSSC CGL पेपर लीक: CID को मिले सबूत की होगी फॉरेंसिक जांच, 22 को हाईकोर्ट में सुनवाई
- Jiwaji University फर्जीवाड़ा: हटाए जा सकते हैं कुलगुरु, राज्यपाल ने जताई नाराजगी, फर्जी कॉलेज को मान्यता देने के मामले में EOW ने दर्ज की है FIR