Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पीटीआई भर्ती 2022 का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है. परिणाम जारी होने पर प्रदेश के स्कूलों में 5546 पीटीआई मिल सकते हैं. बोर्ड ने इन पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन करा लिया है।
लेकिन करीब 6 महीने बाद भी परिणाम नहीं आया है. इसके पीछे मुख्य कारण भर्ती का मामला कोर्ट में होना बताया गया है. इस मामले में कोर्ट ने विवादित प्रश्न और अन्य मुद्दों के निस्तारण के लिए एक्सपर्ट कमेटी के गठन का भी निर्देश दिया है. बोर्ड द्वारा पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया जारी है. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4899 और टीएसपी क्षेत्र के 647 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष जून-जुलाई में आवेदन भराने के बाद परीक्षा का आयोजन करा लिया था.
इस साल भी दो महीने देर से शुरू होगा पीजी का नया सेशन
कोटा. नीट पीजी-2023 का सेशन इस साल भी करीब दो महीने लेट सितंबर में शुरू होगा. क्योंकि, रिजल्ट आने के दो महीने बाद तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी है. कोविड से पहले तक मेडिकल कालेज में पीजी के बैच 1 अगस्त से शुरू होते रहे हैं. कोविड़ के चलते सेशन प्रभावित हुआ जो अब तक लेट ही हो रहा है. जबकि, नीट पीजी का रिजल्ट पहले ही घोषित हो गया था. इसके बादजूद काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी. ऐसे में 2 लाख 9 हजार स्टूडेंट्स को काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है. कुछ राज्यों में यूजी स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई. जिसके चलते वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पा रहे थे. स्टूडेंट्स लगातार इसे आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में उनको 11 अगस्त के पहले तक का समय दिया गया था. संभावना है कि इसके बाद से ही काउंसलिंग शुरू होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IND vs ENG T20I: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, अक्षर पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- ‘…इन्हें तो भगवान भी नहीं बख्शेगा’, MLA उमादेवी खटीक ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
- MP का सियासी पासपोर्ट ऑफिस: निरीक्षण करने पहुंचे तत्कालीन सांसद ने नारियल फोड़ काट दिया था रिबन, अब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दोबारा किया लोकार्पण, पढ़ें पूरा मामला
- जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…
- ‘भारत के मुसलमानों को पाकिस्तान…,’ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुस्लिम समुदाय को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए शंकराचार्य ने ऐसा क्या कहा?