Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पीटीआई भर्ती 2022 का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है. परिणाम जारी होने पर प्रदेश के स्कूलों में 5546 पीटीआई मिल सकते हैं. बोर्ड ने इन पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन करा लिया है।
लेकिन करीब 6 महीने बाद भी परिणाम नहीं आया है. इसके पीछे मुख्य कारण भर्ती का मामला कोर्ट में होना बताया गया है. इस मामले में कोर्ट ने विवादित प्रश्न और अन्य मुद्दों के निस्तारण के लिए एक्सपर्ट कमेटी के गठन का भी निर्देश दिया है. बोर्ड द्वारा पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती के लिए यह प्रक्रिया जारी है. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4899 और टीएसपी क्षेत्र के 647 पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष जून-जुलाई में आवेदन भराने के बाद परीक्षा का आयोजन करा लिया था.
इस साल भी दो महीने देर से शुरू होगा पीजी का नया सेशन
कोटा. नीट पीजी-2023 का सेशन इस साल भी करीब दो महीने लेट सितंबर में शुरू होगा. क्योंकि, रिजल्ट आने के दो महीने बाद तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी है. कोविड से पहले तक मेडिकल कालेज में पीजी के बैच 1 अगस्त से शुरू होते रहे हैं. कोविड़ के चलते सेशन प्रभावित हुआ जो अब तक लेट ही हो रहा है. जबकि, नीट पीजी का रिजल्ट पहले ही घोषित हो गया था. इसके बादजूद काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी. ऐसे में 2 लाख 9 हजार स्टूडेंट्स को काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है. कुछ राज्यों में यूजी स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई. जिसके चलते वे काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पा रहे थे. स्टूडेंट्स लगातार इसे आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में उनको 11 अगस्त के पहले तक का समय दिया गया था. संभावना है कि इसके बाद से ही काउंसलिंग शुरू होगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Odisha News: सुनापुर बीच पर 15 फीट लंबी ब्लू व्हेल शार्क की मौत, उम्र और थकावट बनी वजह
- Gold Price Today Update: सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, जानिए क्या है लेटेस्ट प्राइस…
- Bihar News: बक्सर में पहले रोका बाल विवाह, अब एसडीएम की पहल पर की आर्थिक मदद
- Odisha News: माझी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, 12,156 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्ताव पेश…
- UP सरकार को ‘मौत’ का इंतजार है! जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर पुल से गुजर रहे लोग, मौज में जिम्मेदार, ‘जर्जर सिस्टम’ की कब होगी मरम्मत?