Rajasthan News: जयपुर. बीकानेर-पुणे के बीच वीकली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. बीकानेर व जोधपुर के यात्रियों की डिमांड को देखते हुए रेलवे इस ट्रेन को शुरू करने जा रहा है. 1353 किलोमीटर का सफर ट्रेन 24 घंटे में पूरा करेगी.
ट्रेन का प्रस्तावित समय सोमवार सुबह 7.10 बजे का है, जो बीकानेर से चलकर मंगलवार सुबह 7.35 पुणे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन मंगलवार रात 8.10 बजे पुणे से रवाना होकर बुधवार रात 8.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. ट्रेन मेड़ता, जोधपुर, भगत की कोठी, मारवाड़, पालनपुर, अहमदाबाद होते हुए पुणे जाएगी. वापसी में ट्रेन इसी रूट से बीकानेर आएगी.
ट्रेन में सात स्लीपर, पांच थर्ड एसी और दो सेकंड एसी समेत कुल बीस कोच होंगे. बीकानेर से वर्तमान में पुणे के लिए रविवार व मंगलवार को यशवंतपुर एक्सप्रेस व सोमवार को हमसफर ट्रेन चल रही है. ऐसे में यात्रियों को पुणे के लिए एक और ट्रेन का विकल्प मिलेगा. उन्हें गर्मी की छुट्टियों में इस ट्रेन के चलने से पहले वाली दोनों ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट से कुछ राहत मिलेगी सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन शुरू होगी, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने बोर्ड को ट्रेन संबंधी प्रस्ताव भेजा हुआ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार
- दोस्तों से कहा ‘एक आखिरी फोटो ले लो’… पिकनिक मनाने के दौरान हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर, 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ शव
- बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जा रही पदयात्रा में हादसा: डीजे वाहन पलटने से 5 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
- आरक्षण मुद्दे को लेकर आर-पार के मूड में तेजस्वी यादव, प्रदेश भर में कल राजद का धरना प्रदर्शन