Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने तथा मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाने की सोच के साथ शुरू किए गए ‘‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार‘‘ अभियान के तहत खाद्य एवं सुरक्षा आयुक्तालय की टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण शिव प्रसाद नकाते ने बताया कि 15 फरवरी को प्रदेशभर में एनफोर्समेंट की 81 एवं सर्विलेंस की 82 कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि टीमों ने प्रदेशभर में 1645 किलो खाद्य सामग्री जब्त की और 3570 किलो अशुद्ध सामग्री नष्ट की गई। इसी प्रकार मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के माध्यम से 523 नूमनों की जांच की गई। फूड सेफ्टी टेªनिंग एण्ड सर्टिफिकेशन के लिए 4 कैम्प आयोजित किए गए तथा खाद्य अनुज्ञा पत्र के लिए 7 रजिस्टेªशन कैम्प लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि आमजन को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रदेशभर में 15 फरवरी, 2024 से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के माध्यम से ‘‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’’ जैसे महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के तहत मिलावटखोरों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है। खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग, सर्विलेंस, जब्ती और अशुद्ध खाद्य पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है। राज्य के खाद्य कारोबारियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों के निर्माण भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय से संबंधित जानकारी एवं प्रमाणीकरण के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
अभियान में अधिक जोखिम वाले खाद्य पदार्थों का प्रमाणीकरण करने के साथ ही निर्माता फर्मों की ऑडिट भी की जा रही है। अभियान के दौरान मोबाइल लैब के माध्यम से मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच और फूड लाइसेंस के लिए रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं। साथ ही ईट राइट स्कूल, ईट राइट कैम्पस, ईट राइट प्लेस ऑफ वर्शिप, ईट राइट स्टेशन, ईट राइट क्लीन स्ट्रीट, ईट राइट वेजिटेबल मार्केट का प्रमाणीकरण किया जा रहा है। आमजन को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थों तथा श्रीअन्न (मोटा अनाज) की उपयोगिता हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- देशभर से दिल्ली पहुंचेंगे 200 भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मन को व्यथित करने वाला हादसा, राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
- CG Breaking: पशु आहार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ
- गोलमाल है भाई सब गोलमाल है! पंचायत में बड़ा घोटाला, सरपंच और पूर्व सचिव ने मजदूरों की जगह JCB से करा दिया मनरेगा का काम, 2 लाख रुपए का किया गबन