Rajasthan News: राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा-2025 एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है। परीक्षा के परिणाम और जारी की गई आंसर-की को चुनौती देते हुए अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव और राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार से जवाब मांगा है।

जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने पूरबा राम एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए सवाल किया कि विवादित प्रश्नों और उत्तरों की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन क्यों न किया जाए। अदालत ने संबंधित पक्षों को अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश भी दिए हैं। इस प्रकरण से पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि परीक्षा में आधा दर्जन से अधिक ऐसे प्रश्न हैं, जिनके सही उत्तरों को आंसर-की में गलत दर्शाया गया है। उनका कहना है कि इससे अभ्यर्थियों के अंकों पर सीधा असर पड़ा और चयन प्रक्रिया में अनियमितता हुई।
याचिका में मांग की गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की जाए और उसकी रिपोर्ट आने तक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 17 अगस्त को पटवारी के 3,705 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद 3 दिसंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। हालांकि, आंसर-की को लेकर उठे सवालों के बाद अब भर्ती प्रक्रिया को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- वैशाली में दहेज हत्या, मायके के दरवाजे पर फेंकी गई विवाहिता की लाश, CCTV में कैद वारदात
- श्मशान में तांत्रिक क्रियाः चिता की राख शरीर पर लगाया और खोपड़ी की हड्डी ले गया, समाज ने आरोपी को पॉटी खिलाकर दी तालिबानी सजा
- जीत के अगले दिन ही महायुति सरकार ने लगाई फैसलों की झड़ी, कैबिनेट ने इन परियोजनाओं को दी मंजूरी
- Bijapur Naxal Encounter : नक्सलवाद पर जवानों का कड़ा प्रहार… बीजापुर मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली DVCM दिलीप वेंडजा और ACM कोसा मांडवी ढेर, 2 AK 47 बरामद
- बजट 2026 के लिए रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार, BSE, NSE ने कहा कि 1 फरवरी को होगा रेगुलर ट्रेडिंग सेशन…

