Rajasthan News: जयपुर। चलन से बाहर किए गए 2000 रुपए के नोट को बदलवाने के लिए इन दिनों रिजर्व बैंक कार्यालय में अचानक भीड़ बढ़ गई है. गुरुवार को बैंक के बाहर 2000 रुपए का नोट बदलवाने वालों की कतार देखी गई.

बैंक अधिकारियों के मुताबिक कोई भी एक दिन में 20,000 रुपए तक के 2000 के नोट बदलवा सकता है. इससे पहले, 7 अक्टूबर तक सभी बैंकों में 2000 के नोट बदले गए थे. इसके बाद बैंकों में नोट बदलना या खाते में जमा करना बंद कर दिया. 2000 रुपए का नोट बदलने की सुविधा जयपुर समेत रिजर्व बैंक के देश में 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध है.

ऐसे में रिजर्व बैंक कार्यालय में 2000 रुपए का नोट बदलवाने के लिए लोग आ रहे हैं. रिजर्व बैंक के सर्कुलर में कहा है कि देश के भीतर व्यक्ति व संस्थाएं अपने बैंक खातों में क्रेडिट के लिए डाक विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आरबीआई निर्गम कार्यालयों में से किसी को भी 2000 रुपए के बैंक नोट भेज सकते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें