Rajasthan News: जयपुर. पंजाब में चल रहे किसान हिसार से संचालित हुई, 14815 आंदोलन के चलते अब तक देशभर की 75 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. जयपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे से जुड़ी करीब 20 ट्रेनों का संचालन पिछले दो दिन से बेपटरी हुआ है. सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन नंबर 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी 27 नवंबर को रद्द रहेगी.
ट्रेन नंबर 04745 चूरू लुधियाना स्पेशल चूरू की बजाय श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस बठिंडा तक, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस ऋषिकेश की बजाय बठिंडा से संचालित हुई. ट्रेन नंबर 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस बाड़मेर से चलकर दिल्ली तक संचालित हुई. ट्रेन नंबर 04705 श्रीगंगानगर-जयपुर 25, 04706 जयपुर-श्रीगंगानगर 26, 04754 श्रीगंगानगर-बठिंडा 27, 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, 14526 श्रीगंगानगर-अंबाला और 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर 25 नवंबर को रद्द रही. उधर ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा सुपरफास्ट के देरी से चलने के कारण शनिवार को ट्रेन नंबर 12413 अजमेर जम्मूतवी सुपरफास्ट निर्धारित शेड्यूल दोपहर 2:15 बजे की बजाय 10 घंटे देरी से देर रात 12:15 बजे रवाना हुई.
वहीं ट्रेन नंबर 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस बठिंडा तक, 14736 अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 26 नवंबर को अंबाला की बजाय बठिंडा से संचालित होगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 25, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 26 नवंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर 26 नवंबर को जम्मूतवी की बजाय दिल्ली से और ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर 25 नवंबर को जम्मूतवी की बजाय दिल्ली से संचालित हुई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Governor GulabChand Kataria Hoisted Flag: 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने तिरंगा फहराया, सैनिकों ने पेश किया शानदार प्रदर्शन…
- Delhi Election: दिल्ली चुनाव में गुजरात पुलिस की एंट्री, अरविंद केजरीवाल बोले- ये क्या चल रहा…
- महाकुंभ के लिए 1000 अतिरिक्त बसें चलवाएगी योगी सरकार, मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
- Republic Day 2025: MP के इस शहर में बनता है ISI मार्क वाला खादी का तिरंगा, जानें क्या है इसकी खासियत
- Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी नई धमकी, कहा – ‘बुलेटप्रूफ से बचोगे, सियासी मौत से नहीं’