Rajasthan News: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जोधपुर मंडल के लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेलमार्ग पर जलभराव और मिट्टी खिसकने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तित या रेगुलेट किया है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि पाली मारवाड़ और बोमादड़ा स्टेशनों के बीच रेल पटरियों के नीचे मिट्टी बहने से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। रेल प्रशासन इस मार्ग को जल्द ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है।

भारी बारिश के कारण दो ट्रेनों को मारवाड़ जंक्शन पर आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 14821 (जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस) को पाली मारवाड़ स्टेशन पर रद्द कर दिया गया है, जबकि ट्रेन नंबर 14822 (साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस) को मारवाड़ जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, यानी यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर के बीच नहीं चलेगी।
पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
रेलमार्ग की खराब स्थिति के कारण पांच ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। ट्रेन नंबर 20475 (बीकानेर-मिरज सुपरफास्ट) और ट्रेन नंबर 14707 (लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस) अब लूनी-मारवाड़ जंक्शन-महेसाणा के बजाय लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटण-महेसाणा मार्ग से चलेंगी।
- 12 जुलाई को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई ट्रेन नंबर 16312 (तिरुवनंतपुरम-श्रीगंगानगर कोचुवेली एक्सप्रेस) मारवाड़ जंक्शन-लूनी-जोधपुर-मेड़ता रोड के बजाय मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता बाईपास मार्ग से जाएगी।
- ट्रेन नंबर 19223 (साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस) अपने सामान्य मार्ग महेसाणा-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर के बजाय पालनपुर-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 14802 (इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस) अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-पाली-लूनी के बजाय अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड मार्ग से संचालित होगी।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया