Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य में रेलवे परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग व उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल लाइन परियोजना एवं देवगढ़-हरिपुर/बर नई रेल लाइन परियोजना की वस्तुस्थिति को जाना।
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को इन दोनों परियोजनाओं पर वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उत्तर-पश्चिम रेलवे और संबंधित जिला कलक्टर्स को राज्य में रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण संबंधी सभी परियोजनाओं को आपसी समन्वय से जल्द पूरा करने एवं प्रतिदिन इस कार्य की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान को फाटक मुक्त प्रदेश बनाने के लिए निर्माणाधीन आरयूबी और आरओबी के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेडीए जयपुर रिंग रेल कॉरिडोर के कार्य में तीव्रता लाए एवं रेलवे अधिकारी जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश को सुविधाजनक बनाने हेतु भविष्य में यात्रीभार को ध्यान में रखकर ही निर्माण कार्य करें। उन्होंने परिवहन विभाग को रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए परिवहन सेवा का विस्तार करने के लिए निर्देशित किया। सीएम ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे रेलवे लाइन के विद्युतीकरण कार्य में हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया।
रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के चयनित रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही इन कार्यों को पूरा किया जाए तथा विशेष रूप से सुगम पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में नए रेल लाइन प्रोजेक्ट्स, रेलवे लाइनों का दोहरीकरण एवं गेज कनवर्जन प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी ली।
सांगानेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास
मुख्यमंत्री ने सांगानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास प्रोजेक्ट को प्रजेंटेशन के जरिये समझा एवं कार्ययोजना बनाकर इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जयपुर कलक्टर इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य में रेलवे के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण से लेकर अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यों में तीव्रता लाएं। उन्होंने इस कार्य हेतु जिम्मेदार अधिकारी की नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह सभी संबंधित विभागों से इस कार्य की मॉनिटरिंग हेतु बैठक करने के निर्देश दिए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सबका नाम लिखा जा रहा है… अखिलेश की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- बख्शा नहीं जाएगा, नौकरी जाएगी
- Kedarnath By-Election Voting Percentage: भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट, जानिए दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत का आंकड़ा
- नायब तहसीलदार का हार्ट अटैक से निधन, सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती
- Maharashtra Election: सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार और मोहन भागवत समेत कई VIP दिग्गजों ने किया मतदान, कोई परिवार के साथ कोई समर्थकों के साथ पहुंचकर डाला वोट
- UP By Election 2024: सिसामऊ सीट पर BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पत्थरबाजी, अज्ञात लोगों ने किया हमला