Rajasthan News: अजमेर. धोलाभाटा क्षेत्र के अजयपाल नगर में एक रेल कर्मचारी ने अज्ञात परिस्थितियों में बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसके पास सुसाइड नोट मिलने से इंकार किया है. वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई ने क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर फांसी लगाई है. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार मृतक आबूरोड हाल अजयपाल नगर, धोलाभाटा निवासी प्रदीप कुमार (31) पुत्र मदन कुमार है, जो मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत था. जिसने बीती रात को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में उसके पत्नी बच्चे थे. सूचना पर पुलिस दल भी पहुंचा. पुलिस ने रात को शव अस्पताल में रखवा दिया.

मृतक के भाई प्रवीण ने बताया कि प्रदीप पूर्व में आबूरोड में कार्यरत था. करीब 6 माह पूर्व ही आबूरोड से अजमेर ट्रांसफर होकर आया. यहां धोलाभाटा क्षेत्र में. एक महिला से उसका संपर्क हुआ. जिसने उसे धर्म भाई बनाया फिर वह ज्यादा नजदीक आ गई और उससे शादी कर साथ में रहने का दबाव बना रही थी. यहां तक कि प्रदीप पर पत्नी को छोड़ने के लिए दबाव भी बना रही थी.

इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच भी विवाद हुआ और मामला महिला पुलिस थाने तक भी पहुंचा था. प्रवीण का आरोप कि उसका भाई उक्त महिला को लेकर इतना परेशान हो गया था कि वह अवसाद में रहने लगा और उसने आत्महत्या कर ली. उसने पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें