Rajasthan News: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 13 और 14 सितंबर को खातीपुरा, सांगानेर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, बांदीकुई, नागौर सहित कई शहरों के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी और आवागमन की परेशानी से निजात मिलेगी।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि 13 सितंबर को भगत की कोठी (जोधपुर) – खातीपुरा (जयपुर), हिसार – खातीपुरा, रेवाड़ी – जयपुर, भगत की कोठी – दुर्गापुरा, नागौर – खातीपुरा, नागौर – सांगानेर, बांदीकुई – जयपुर, जयपुर – सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर – खातीपुरा जैसी ट्रेनें संचालित होंगी। इसी दिन सवाईमाधोपुर – जयपुर, जयपुर – रेवाड़ी, जयपुर – बांदीकुई और बीकानेर – चूरू के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 14 सितंबर को सांगानेर – नागौर, खातीपुरा – श्रीगंगानगर और खातीपुरा – हिसार ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी।
विशेष रूप से, गाड़ी संख्या 04737 (बीकानेर – चूरू परीक्षा स्पेशल) 13 और 14 सितंबर को शाम 7:05 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 10:10 बजे चूरू पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04738 (चूरू – बीकानेर) रात 10:45 बजे चूरू से प्रस्थान कर सुबह 1:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगी। यह कदम परीक्षा के दौरान यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना तटीकरण परियोजना में जमीन गंवाने वाले सैकड़ों किसानों को दी राहत, बढ़ाई मुआवजा राशि, ब्याज सहित भुगतान का आदेश
- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बयान, कहा- NDA में कोई झंझट नहीं, विपक्ष फैलाता है सिर्फ प्रोपेगेंडा
- तेज प्रताप भी उतारने जा रही है अपने उम्मीदवार, जानें कब तक करना होगा इंतजार, क्या है पार्टी का प्लान , इस दिन होगा नामों का ऐलान
- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: अबकी बार तीन की बजाए पांच दिनों का होगा आयोजन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ…
- CG News : सर्दी और बुखार का इलाज कराने पहुंचा बच्चा, झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी तबियत, मौत