Rajasthan News: पश्चिमी मध्य रेलवे टिकट चेकिंग से अपना खजाना भर रहा है. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा के सभागृह में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन ने मीडिया को बताया कि 2021-22 से 2022-23 के चेकिंग आंकड़ों में 7 से 8 फीसदी तक आय वृद्धि हुई है.
टिकट चेकिंग से आय का आंकड़ा 25 से बढ़कर 27.31 करोड़ तक हुआ. अनियमित यात्रा के पकड़े गए केस में 3.88 लाख रुपए से बढ़कर 4.23 लाख रुपए हुए. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7.205 मिलियन टन माल लदान से मंडल को 833.87 करोड़ की आय हुई.
कोटा-रूठियाई सेक्शन का पूर्णता दोहरीकरण एवं कोटा-सोगरिया अंतरिम नान इंटरलॉकिंग कार्य सफलतापूर्वक हुआ. मंडल के 11 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत लोकल उत्पाद को बढ़ावा एवं आय बढ़ोत्तरी हुई. मेल व एक्सप्रेस यात्री गाडियों का 93.65 प्रतिशत समय पालन हुआ.
मथुरा-नागदा 545 किमी के मिशन रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे प्रोजेक्ट के कार्य में तीव्रता आई. तुगलकाबाद लोको शेड की ओर से लोकोमोटिव में नवाचार कार्य किया गया. कोटा एवं डकनिया स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य में तेजी लाकर उसे समय पर पूरा किया जाएगा. कोटा मंडल के अधिकांश समपार फाटकों का सुरक्षा दृष्टिकोण से इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘तेजस्वी यादव पूरे खानदान की पगड़ी उतार कर जनता के बीच रख दें, तब भी सत्ता नहीं मिलेगी’, मंत्री ने दिया रामगढ़ का उदाहरण
- CM डॉ. मोहन ने की ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, कहा- बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO
- लगता है यमराज छुट्टी पर थे…चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसा युवक, ‘देवदूत’ बनकर RPF कर्मी ने बचाई जान, देखें VIDEO
- Bihar Vote Bank: ‘काम करने के बाद भी अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं देते’ ललन सिंह ने लालू राज की स्थिति भी याद दिला दी