Rajasthan News: पश्चिमी मध्य रेलवे टिकट चेकिंग से अपना खजाना भर रहा है. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा के सभागृह में अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन ने मीडिया को बताया कि 2021-22 से 2022-23 के चेकिंग आंकड़ों में 7 से 8 फीसदी तक आय वृद्धि हुई है.
टिकट चेकिंग से आय का आंकड़ा 25 से बढ़कर 27.31 करोड़ तक हुआ. अनियमित यात्रा के पकड़े गए केस में 3.88 लाख रुपए से बढ़कर 4.23 लाख रुपए हुए. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 7.205 मिलियन टन माल लदान से मंडल को 833.87 करोड़ की आय हुई.
कोटा-रूठियाई सेक्शन का पूर्णता दोहरीकरण एवं कोटा-सोगरिया अंतरिम नान इंटरलॉकिंग कार्य सफलतापूर्वक हुआ. मंडल के 11 स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत लोकल उत्पाद को बढ़ावा एवं आय बढ़ोत्तरी हुई. मेल व एक्सप्रेस यात्री गाडियों का 93.65 प्रतिशत समय पालन हुआ.
मथुरा-नागदा 545 किमी के मिशन रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे प्रोजेक्ट के कार्य में तीव्रता आई. तुगलकाबाद लोको शेड की ओर से लोकोमोटिव में नवाचार कार्य किया गया. कोटा एवं डकनिया स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य में तेजी लाकर उसे समय पर पूरा किया जाएगा. कोटा मंडल के अधिकांश समपार फाटकों का सुरक्षा दृष्टिकोण से इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ