Rajasthan News: जयपुर के यात्रियों को एक बार फिर रेलवे की कमजोर प्लानिंग का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। रेलवे ने 48 घंटे पहले लिए गए अपने ही फैसले पर यू-टर्न लेते हुए कुछ ट्रेनों को फिर से रद्द कर दिया है।
दरअसल, 20 फरवरी को रेलवे ने महाकुंभ के लिए 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के कारण जयपुर से जुड़ी अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी (Ajmer-Agra Fort Intercity – 12195/96) सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था। लेकिन अगले ही दिन आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी (Agra Fort-Ajmer Intercity) का संचालन बहाल कर दिया गया।

हालांकि, 48 घंटे बाद रेलवे ने फिर यू-टर्न लेते हुए इस ट्रेन को दोबारा रद्द कर दिया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अब ट्रेन नंबर 12195/96 (Agra Fort-Ajmer-Agra Fort Intercity Express) 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 51973/74 (Mathura-Jaipur-Mathura Passenger) भी 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
यात्रियों को होगी भारी परेशानी
इन ट्रेनों के रद्द होने से जयपुर से मथुरा, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, फुलेरा और अजमेर के बीच रोजाना यात्रा करने वाले करीब 1,500 यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इसके अलावा, इन रूटों पर चलने वाली पूजा एक्सप्रेस (Pooja Express), रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express), प्रयागराज सुपरफास्ट (Prayagraj Superfast) और मरुधर एक्सप्रेस (Marudhar Express) जैसी ट्रेनों में डेली अप-डाउन करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी।
इससे रिजर्व और अनरिजर्व कोचों में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा, जिससे रिजर्व कोच में कन्फर्म टिकट होने के बावजूद यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- T20 World Cup 2026: बांग्लादेश से तनाव के बीच सामने आया बड़ा अपडेट, BCCI अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे ICC चेयरमैन जय शाह
- हम तीन अकेली महिलाएं… पिछले कई महीनों से… राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह के घर पर हमला, अनजान शख्स ने कार और गेट पर लगाई आग
- धरती में हुई हलचल, गाय को पहले ही हुआ आभास तो किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया दंग, चंद सेकंड बाद जमीन फाड़कर आया सैलाब, Video Viral
- कम हो रही शासन और जनता के बीच की दूरी, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंच रही धामी सरकार
- Rajasthan News: राजस्थान में 9 हजार कॉन्स्टेबलों को मिले नियुक्ति पत्र, अमित शाह बोले- कानून व्यवस्था को मिलेगी नई ताकत


