Rajasthan News: जयपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-पुष्कर- अजमेर (3 जोडी) स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
- अजमेर-पुष्कर-अजमेर (1 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल : गाडी संख्या 09653, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.23 को अजमेर से 09.30 बजे रवाना होकर 10.40 बजे पुष्कर पहुँचेगी. इसी प्रकार गाडी सं. 09654, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.23 को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुँचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर
ठहराव करेगी. - अजमेर-पुष्कर-अजमेर (1 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल : गाडी संख्या 09655, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.11.23 को अजमेर से 13.05 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुँचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, पुष्कर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 24.11.23 को पुष्कर से 16 बजे रवाना होकर 17.10 बजे अजमेर पहुँचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- अजमेर-पुष्कर-अजमेर (4ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल : गाडी संख्या 09657, अजमेर-पुष्कर एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.23, 25.11.23, 26.11.23 व 27.11.23 को अजमेर से 13.05 बजे रवाना होकर 14.15 बजे पुष्कर पहुँचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09658, पुष्कर- अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल 23.11.23, 25.11.23, 26.11.23 व 27.11.23 को पुष्कर से 11.15 बजे रवाना होकर 12.20 बजे अजमेर पहुँचेगी. यह रलसेवा मार्ग में मदार जं., माकड़वाड़ी व बुढ़ा पुष्कर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी